advertisement
शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज हो गई. शाहरुख इस फिल्म में एक बौने के किरदार में नजर आएंगे. शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में ऐसी रहीं कि धीरे-धीरे दर्शकों का उन पर से भरोसा उठने लगा है. शाहरुख आज भी राज मल्होत्रा के किरदार से बाहर नहीं निकल पाए हैं.
बांहे फैलाकर रोमांस करने वाला शाहरुख अब शायद लोगों को उतना पसंद नहीं आता है, ये बात साबित करती हैं उनकी पिछली कुछ फिल्में. एक ओर आमिर खान 'पीके' और 'दंगल' जैसी फिल्में चुन रहे हैं, दूसरी ओर शाहरुख आज भी रोमांटिक हीरो के किरदार से बाहर निकलना ही नहीं चाहते.
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ 2017 में रिलीज हुई थी. 53 साल के शाहरुख खान एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में नजर आए. फिल्म में टूरिस्ट गाइड बने शाहरुख पूरी फिल्म में अनुष्का शर्मा की अंगूठी ढूढते नजर आए और थिएटर में बैठे दर्शक फिल्म में कहानी ढूढते रह गए.
फिल्म के कई सीन में शाहरुख के जवानी के दिनों की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' की झलक नजर आती है, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर शाहरुख पर ये रोल कुछ खास नहीं जमा. दर्शकों को भी ये फिल्म रास नहीं आई. 53 की उम्र में यूरोप की रोमांटिक लोकेशन्स और इम्तियाज अली का मैजिक टच भी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का चार्म नहीं लौटा सका.
शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल निभाया था. एक रोल में वो सुपरस्टार बने थे, तो वहीं उस सुपरस्टार के फैन का किरदार भी उन्होंने खुद निभाया था.
शाहरुख ने एक्टिंग में तो खूब मेहनत की थी, लेकिन फिल्म में इतने झोल थे कि दर्शकों को पसंद नहीं आई. फिल्म में गौरव नाम का फैन सुपरस्टार आर्यन खन्ना का दीवाना है, जो बाद में उसका उत्पीड़क बन जाता है. फिल्म में काफी नाटकीय सीन है, जिनका हकीकत से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं किया.
Review: ZERO: शाहरुख की ये फिल्म देखकर खुद को ठगा महसूस करेंगे फैंस
लंबे समय के बाद रोहित शेट्टी अपनी फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख और काजोल की जोड़ी लेकर आए. 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' और 'कुछ-कुछ होता' है, 'कभी खुशी कभी गम' जैसी कई फिल्मों से लोगों पर जादू चलाने वाले शाहरुख-काजोल की जोड़ी इस फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
'राज' के रोल में शाहरुख और 'मीरा' के रोल में काजोल ने अपने पुराने किरदारों को दोहराने का काम किया. शाहरुख और काजोल का वो पुराना चार्म फिल्म में नजर नहीं आया.
ये फिल्म एक बौने व्यक्ति की जिंदगी पर आधारित है, जो आगे चलकर कामयाबी की बुलंदियों को छूता है. फिल्म में शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी वहीं रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, सलमान खान जैसे कई कलाकार कैमियो करते हुए भी नजर आएंगे. आनंद एल. राय इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 21 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. अब देखना होगा कि ये फिल्म दर्शकों पर क्या जादू चलाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)