Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्षितिज प्रसाद का दावा-NCB ने करण का नाम लेने को दबाव डाला:रिपोर्ट

क्षितिज प्रसाद का दावा-NCB ने करण का नाम लेने को दबाव डाला:रिपोर्ट

क्षितिज प्रसाद नवंबर 2019 में धर्माटिक एंटरटेनमेंट से जुड़े थे.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
करण जौहर ने क्षितिज प्रसाद को निजी तौर पर जानने से इनकार किया
i
करण जौहर ने क्षितिज प्रसाद को निजी तौर पर जानने से इनकार किया
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

धर्मा प्रोडक्शंस की सिस्टर कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के पूर्व एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर, क्षितिज प्रसाद ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर बयान के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. क्षितिज ने रविवार को मुंबई की एक अदालत को बताया कि NCB ने उन्हें ड्रग्स के कथित इस्तेमाल के एक मामले में करण जौहर (Karan Johar) और प्रोडक्शन कंपनी के अन्य अधिकारियों को झूठा फंसाने के लिए मजबूर किया. वहीं, NCB अधिकारी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि जांच प्रोफेशनल तरीके से हुई है.

द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, प्रसाद के वकील, सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट में कहा कि बयान दर्ज कराने के लिए NCB जांच अधिकारियों ने प्रसाद को हैरेस और ब्लैमेल किया. मानेशिंदे ने कहा कि प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि उनका बयान NCB की मुंबई यूनिट के प्रभारी समीर वानखेड़े ने दर्ज किया गया था, "जिसमें प्रसाद के विरोध के बावजूद कई तरह के झूठे दावे डाले गए थे", और बयान उनके कहे के मुताबिक नहीं दर्ज किया गया.

धर्माटिक एंटरटेनमेंट के पू्र्व कर्मचारी, क्षितिज प्रसाद को NCB ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. क्षितिज प्रसाद को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

वकील ने कोर्ट में ये भी दावा किया कि प्रसाद को गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी गई थी, और न ही उन्हें वकील से बात करने की अनुमति दी गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, मानेशिंदे ने बताया, "कई अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में क्षितिज को वानखेड़े की तरफ से स्पष्ट रूप से सूचित किया गया कि क्योंकि वो धर्मा प्रोडक्शंस के साथ जुड़े हुए थे, अगर वो करण जौहर या दूसरे अधिकारियों पर ड्रग्स के सेवन का आरोप लगाते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा. क्षितिज ने दबाव डाले जाने के बावजूद ऐसा करने से इनकार कर दिया, क्योंकि वो इनमें से किसी भी शख्स को निजी तौर पर नहीं जानते थे और किसी को भी गलत तरीके से फंसाना नहीं चाहते थे."

वानखेड़े ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि आरोपी अक्सर इस तरह का आरोप लगाते रहे हैं. NCB के डिप्टी डीजी (साउथ वेस्ट), मुथा अशोक जैन ने कहा कि जांच पूरी प्रोफेशनल तरीके से की जा रही है और जांच के दौरान जो कुछ भी सामने आया है, उसके अलावा कोई इरादा नहीं है. जैन ने कहा, "आरोप सही नहीं हैं."

क्षितिज प्रसाद नवंबर 2019 में धर्माटिक एंटरटेनमेंट से जुड़े थे. NCB ने दावा किया है कि उनके घर से ‘रोल ज्वाइंट बरामद किया गया है, जो कि स्मोक किए गांजा का बचा हुआ हिस्सा मालूम पड़ता है.’ NCB ने कोर्ट में बताया कि मामले में दूसरे आरोपी के बयान के मुताबिक, प्रसाद ने मई और जुलाई के बीच, गांजा खरीदने के लिए कई बैंक और कैश पेमेंट भी की थीं.

वहीं, करण जौहर ने भी प्रसाद को निजी तौर पर जानने से इनकार कर दिया है. 'ड्रग्स नेक्सस' मामले में सामने आए नामों के बाद, जौहर ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि वो क्षितिज प्रसाद को निजी रूप से नहीं जानते हैं और लोग अपने निजी जीवन में क्या करते हैं, इसके लिए उन्हें या धर्मा प्रोडक्शंस को इस बात के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में शुरू हुई जांच में NCB ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है. इस सिलसिले में दीपिका पादुकोण समेत कई बड़ी हस्तियों समेत बॉलीवुड में काम करने वाले कई लोगों से पूछताछ हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT