Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत केस: NCB ने 4 और ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार, ड्रग भी जब्त

सुशांत केस: NCB ने 4 और ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार, ड्रग भी जब्त

एनसीबी ने चरस और गांजे जैसे कुल 1,418 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग एंगल के सिलसिले में मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपनी जांच के तहत चार ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी. ठाणे के अलावा मुंबई के पवई और अंधेरी उपनगरों में छापेमारी करते हुए, एनसीबी ने चरस और गांजे जैसे कुल 1,418 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए हैं.

एक ड्रग डीलर अंकुश अरनेजा के बयान के बाद, जिसे 13 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था, एनसीबी ने एक शख्स राहिल रफत विश्रा उर्फ सैम के घर पर छापा मारा, एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “हमने गुरुवार देर रात विश्रा के घर से 928 ग्राम चरस और 4,36,000 रुपये नकद बरामद किए हैं.

अरनेजा के बयान के आधार पर ही एनसीबी ने एक अन्य ड्रग पेडलर रोहन तलवार के घर पर छापा मारकर 10 ग्राम गांजा बरामद किया. एनसीबी ने बताया कि तलवार से पूछताछ में एनसीबी को एक अन्य शख्स नोगथौंग के बारे में पता चला, जिसके पास से 370 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
नोगथौंग ने अपने सहयोगी विशाल साल्वे के नाम का खुलासा किया, उसे भी पकड़ लिया गया और एनसीबी ने उसके पास से 110 ग्राम गांजा बरामद किया.

सभी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है, क्योंकि एनसीबी ड्रग्स माफियाओं के साथ बॉलीवुड के कथित सांठगांठ और इससे जुड़े सुशांत की मौत के संभावित लिंक को उजागर करने के प्रयास में लगी हुई है. पिछले हफ्ते एनसीबी ने छह ड्रग पेडलर और डीलर्स को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक को गोवा से गिरफ्तार किया गया था और अगले कुछ दिनों में अधिक छापेमारी की संभावना है.

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती, शॉविक और दूसरे आरोपियों की बेल याचिका खारिज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT