Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लता मंगेशकर ने की ‘अंधाधुन’ की तारीफ, आयुष्मान ने दिया ये जवाब

लता मंगेशकर ने की ‘अंधाधुन’ की तारीफ, आयुष्मान ने दिया ये जवाब

लता मंगेशकर ने की ‘अंधाधुन’ की तारीफ

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
शॉर्ट फ्रेंच फिल्म द पियानो ट्यूनर पर आधारित हैं  अंधाधुन 
i
शॉर्ट फ्रेंच फिल्म द पियानो ट्यूनर पर आधारित हैं अंधाधुन 
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की फिल्म 'अंधाधुन' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था साथ ही फिल्मों को अच्छे रिव्यू मिले थे. इस फिल्म के लिए आयुष्मान को आईफा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला.

अब एक बार फिर फिल्म चर्चा में है, लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना के फिल्म की तारीफ की है.

फिल्म की तारीफ करते हुए लता मंगेशकर ने कहा कि,

आयुष्मान जी नमस्कार. मैंने आज आपकी फिल्म अंधाधुन देखी. आपने बहुत अच्छा काम किया और जो गाने आपने गाए हैं, वह भी मुझे बहुत पसंद आए. मैं आपको बहुत बधाई देती हूं और भविष्य में आपको और यश मिले ऐसी कामना करती हूं.”

आयुष्मान ने लता मंगेशकर से मिली शुभकामनाओं पर तुरंत जवाब देते हुए कहा,

“लता दीदी, आपका यह कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी. आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसी है फिल्म अंधाधुन ?

''अंधे होने का प्रॉब्लम तो सबको पता है, फायदे मैं बताता हूं.''

फिल्म में ये डायलॉग एक अंधे पियानो प्लेयर का है, जिसका नाम है आकाश. शुरुआत में जो किरदार हमारे सामने दिखाया जाता है, सब कुछ वैसा ही लगता है, लेकिन बाद में आपको महसूस होता है हकीकत कुछ और ही है. और यहीं से असली कहानी का मजा शुरू होता है. श्रीराम रावघन की इस फिल्म में आप निश्चित होकर नहीं बैठ सकते.

जो किरदार एक पल को अच्छा लग रहा है, वो अगले ही पल कुछ और लगने लगता है. देखते ही देखते आप खुद ब खुद अंदाजा लगाने को मजबूर हो जाएंगे कि आगे क्या होगा.
अंधाधुन में एंटिसिपेशन और टेंशन दोनों ही है, लाउड बैंकग्राउंड हैं और जबरदस्त कैमरावर्क भी.

शॉर्ट फ्रेंच फिल्म द पियानो ट्यूनर पर आधारित अंधाधुन में हर कुछ मिनटों के बाद आप ट्विस्ट देखते हैं.

फिल्म में कई जबरदस्त सीन

फिल्म के उस सीन को ही ले लीजिए, जिसमें आयुष्मान खुराना ऐसे प्यानो बजाते हैं कि हवा में बैचेनी फैल जाती है और प्यानो पर कैमरा ऐसा फेरा गया है कि आप एक पल को सीट से ऊपर उठ जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि अब क्या होगा. फिर अचानक सोचेंगे कि कौन मरा? कैसे? कब? क्यों?

ये सब सोच ही रहे होंगे कि आप एक सिच्युवेशन में घिर जाएंगे. जहां म्यूजिक बंद नहीं होगा और न ही एक शब्द बोला जाएगा. सबकुछ सिर्फ एक्ट के साथ सब समझ आ जाएगा. जैसे ही आगे एक्शन होता है, आप अपनी सांसें छोड़ते हैं, क्योंकि उससे पहले आपको पता ही नहीं चलता कि कितनी देर से सांस रोककर बैठे थे. अच्छी बात ये है कि फिल्म में सिर्फ ये अकेला ऐसा सीन नहीं है. ऐसे मौके कई बार आते हैं.

अंधाधुन’ में ऐसे किरदार मिलते हैं, जिन्हे आप भूल नहीं पाएंगे और इसमें श्रीराम राघवन की दुनिया की झलक दिखती है. लीड रोल में आयुष्मान ने अपने आपको पूरी तरह से कैरेक्टर में डुबो लिया है. पूरी फिल्म में उनकी पकड़ कहीं कमजोर नहीं पड़ती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT