Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लता मंगेशकर की हालत में सुधार, अभी अस्पताल में ही रहना होगा

लता मंगेशकर की हालत में सुधार, अभी अस्पताल में ही रहना होगा

पिछले 14 दिनों से डाक्टरों की टीम लता मंगेशकर का इलाज कर रही है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लता मंगेशकर कुछ दिन और रहेंगी डॉक्टरों की निगरानी में&nbsp;</p></div>
i

लता मंगेशकर कुछ दिन और रहेंगी डॉक्टरों की निगरानी में 

क्विंट हिंदी 

advertisement

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की सेहत में धीरे-धीरे थोड़ा सुधार हो रहा है. लेकिन उन्हें एतिहातन कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़ेगा. लता के फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं.

बता दें कि 8 जनवरी को लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव और निमोनिया की वजह से भर्ती कराया गया था. पिछले 14 दिनों से डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. हालांकि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लता मंगेशकर की प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने लता जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है कि उनकी हालत अब पहले से ठीक है. अनुषा ने बताया की उम्र के इस पड़ाव पर कोई गलती न हो जाए इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें कुछ दिन और डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम लता जी का इलाज कर रही है. डॉक्टर की टीम सुनिश्चित करना चाहती है कि लता जी पूरी तरह ठीक हैं, इसके बाद ही वो उन्हें आईसीयू से बाहर निकालेंगे और अच्छी तरह से स्वस्थ होने पर ही उन्हें घर भेजा जाएगा.

झूठी खबरों का किया खंडन

8 जनवरी से अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर 2 दिन पहले अफवाह आइ थी की उनकी हालत बिगड़ गई है, जिससे उनके करीबी और प्रसंशक बहुत परेशान हो गए थे. अनुषा ने कहा कि झूठी अफवाह फैलाना बंद करें क्योंकि लता जी की तबीयत अब ठीक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Jan 2022,03:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT