ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर अब भी ICU में, डॉक्टर बोले-उम्र की वजह से ठीक होने में समय लगेगा

11 जनवरी को सिंगर लता मंगेशकर को कोरोना वायरस होने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत (India) की मशहूर प्लेबैक सिंगर लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अभी तक अस्पताल में हैं. कुछ दिनों पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy) में भर्ती कराया गया था. वह अभी भी आईसीयू (ICU) में डॉक्टर्स की निगरानी में है.

डॉक्टर प्रतीत समदानी जो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे हैं, उन्होंने कहा, "

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गायिका लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू वार्ड में हैं और हम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं. वृद्धावस्था के कारण उन्हें ठीक होने में समय लगेगा."

कोरोनावायरस और निमोनिया की वजह से हुई थी अस्पताल में भर्ती

11 जनवरी को लता मंगेशकर को कोरोना वायरस होने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें कोरोना वायरस और निमोनिया दोनों बीमारियों के लिए पॉजिटिव पाया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही रिपोर्ट्स आयी थी कि लता मंगेशकर को आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है. तबसे वहीं उनका इलाज जारी है.

लगा मंगेशकर को स्वर कोकिला कहा जाता है, लता मंगेशकर को 1969 में पद्म भूषण और 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्हें 1990 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

लता मंगेशकर का पहला बड़ा हिट गाना 1949 की फिल्म महल से "आएगा आनेवाला" था . उनका नाम 1974 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इतिहास में सबसे अधिक दर्ज कलाकार के रूप में शामिल किया गया था. यह बताया गया कि उन्होंने 1948 और 1974 के बीच "20 भारतीय भाषाओं में कम से कम 25,000 सोलो, डुएट और कोरस गाने" रिकॉर्ड किए है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×