advertisement
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) एक ऐसा नाम जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. आज की जनरेशन के लोग भी कई बार पलट लता मंगेशकर के गाने सुन लेते हैं. उन्हें स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता हैं. उन्होंने अपने जीवन में हज़ारों गीतों को गाया, कुल 36 रीजनल भाषाओं के गानों को भी उन्होंने अपनी आवाज दी. उन्होंने अपने फैंस के बीच ऐसी छवि बनाई की लोगों को हर गाने में लता दिखने लगी.
एक मराठी परिवार में पैदा होने के बावजूद उन्होंने कई भाषाओं और बोलियों में गाना गाया. हिंदी, मराठी के अलावा वो तमिल, भोजपुरी, कन्नड़, बंगाली, असमिया और कई सारी भाषाओं में अपनी आवाज दे चुकी हैं. वह एक बहुभाषी गायिका थीं और उन्होंने जिस भी भाषा में गाया उन्हें सफलता ही मिली और हमेशा उन्हें सराहा गया.
यहीं नहीं उन्हें विदेश में भी खूब पसंद किया जाता है क्योंकि अंग्रेजी भाषा में भी वो गाना गा चुकी है- उनके ‘यू नीड मी’ गाने को अमेरिकियों ने खूब पसंद किया. बता दें कि उन्होने अपना पहला गाना मराठी फिल्म 'किती हसाल' (कितना हसोगे?) साल 1942 में गाया था. लता मंगेशकर को सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म महल से मिला. उनका गाया "आयेगा आने वाला" सुपर डुपर हिट था.
लता मंगेशकर ने उस समय के लगभग हर गायक और संगीतकार के साथ काम किया है. 1940 से लेकर 1970 के दशक तक आशा भोसले, शमशाद बेगम, उषा मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश, मन्ना डे, हेमंत कुमार और महेंद्र कपूर संग डुएट गाए. लता मंगेशकर हिंदी सिनेमा में करीब 6 दशकों से एक्टिव रहीं और 2000 से भी ज्यादा फिल्मों में गा चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)