हॉस्पिटल से घर लौंटी लता मंगेशकर, फैंस को कहा थैंक यू

मशहूर सिंगर लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से रविवार को छुट्टी मिल गई

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
मशहूर सिंगर लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से रविवार को छुट्टी मिल गई
i
मशहूर सिंगर लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से रविवार को छुट्टी मिल गई
फोटो:Twitter 

advertisement

मशहूर सिंगर लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से रविवार को छुट्टी मिल गई है. निमोनिया के इलाज के लिए 28 दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद वह घर वापस लौट आईं हैं.

लता ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, "नमस्कार, पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी. मुझे निमोनिया हुआ था. डॉक्टरों ने कहा कि मुझे अस्पताल में रहकर इलाज कराना चाहिए और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद घर वापस लौटना चाहिए. माई और बाबा के आशीर्वाद से आज मैं घर वापस लौट आई हूं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लता ने डॉक्टरों और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा कि

मेरे सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार. आपकी प्रार्थनाएं और शुभकामनाओं ने काम किया और मैं इसके लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. ब्रीच कैंडी के मेरे सभी डॉक्टर मेरे लिए देवदूत के समान रहे, मैं उनका भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. नर्सिग स्टाफ असाधारण रहा है. आपका अंतहीन प्यार और आशीर्वाद अनमोल है. फिर से धन्यवाद.

लता ने 28 सितंबर को ही अपना 90 जन्मदिवस मनाया है. उन्हें साल 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया. उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने गाए हैं.

लता मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही सामने आई देश-विदेश में उनके तमाम प्रशंसकों सहित शबाना आजमी, हेमा मालिनी जैसी बॉलीवुड सेलेब्रिटिज भी जल्दी से उनके ठीक होने की दुआ करने लगे थे.

इनपुट:IANS

यह भी पढ़ें: ‘लता दीदी’ 90 साल की हुईं, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT