ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘लता दीदी’ 90 साल की हुईं, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

कम से कम 2-3 पीढ़ियों की यादों को अपनी आवाज दी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की स्वर कोकिला, सुरों की मल्लिका, स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर 28 सितंबर को 90 साल की हो गई हैं. अपने गाए गीतों के जरिए लता मंगेशकर ने कम से कम 2-3 पीढ़ियों को मधुर आवाज की सौगात दी है. सुबह की सुहानी शुरुआत करनी हो या रात को यादगार बनाना हो, लता के गीत लंबे सफर आसान बना देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर 36 क्षेत्रीय भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. उनकी आवाज की पूरी दुनिया कायल है. उनके जन्मदिन पर राजनीति से लेकर कला जगत तक सभी अपनी ‘लता दीदी’ को याद कर रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने भी लता जी के जन्मदिन पर वीडियो शेयर किया है. सुनिए वो क्या कह रहे हैं-

रेत पर सुंदर कलाकृति बनाने वाले सुदर्शन पटनायक ने लता मंगेशकर को खास अंदाज में याद किया है.

एक्टर अनिल कपूर ने लता जी की पुरानी तस्वीर शेयर की.

देश के राष्ट्रपति ने भी लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने लता जी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की और बहुत भावुक बधाइयां दीं.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी लता जी को बधाई दी.

अनूप जलोटा ने लता मंगेशकर के साथ पुरानी फोटो शेयर की और शुभकामना संदेश लिखा.

लता मंगेशकर सही मायने में 'भारत रत्न' हैं. उनके गाए गीत कई पीढ़ियों के लिए अपनी यादें बुनने के काम आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×