advertisement
कोरोना वायरस महामारी का असर दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. भारत में सिनेमाघरों को बंद हुए लगभग दो महीने होने वाले हैं. ऐसे में फिल्ममेकर्स अब थियेटर में रिलीज का इंतजार करने की बजाय, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ही उन्हें रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीद भी लिए हैं.
लाइवमिंट में एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ और फिल्में भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती हैं. विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’, जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना - द कारगिल गर्ल’, अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ और ‘चेहरे’, अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म ‘लूडो’ भी आने वाले समय में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती दिख सकती हैं. टी-सीरीज भी अपनी फिल्मों, ‘इंदु की जवानी’ और ‘चालान’ के लिए नेटफ्लिक्स के संपर्क में है.
बॉलीवुड अभी तक थियेटर और डिजिटल रिलीज के बीच 8 हफ्तों का गैप रखता था, जिससे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को भी ऑडियंस का रिस्पॉन्स देखकर फिल्म चुनने का मौका मिल जाता था. हालांकि, लॉकडाउन के कारण अब हालात बदल गए हैं. अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म घर पर बैठे लोगों के लिए अच्छा कंटेंट चाह रहे हैं.
25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही कई राज्यों ने फिल्म थियेटर्स को बंद कर दिया था. लॉकडाउन के कारण ‘83’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ समेत कई फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)