advertisement
‘डियर सलमान और आमिर खान ये वक्त है अपने अंदाज में देश के युवाओं को मोटिवेट और इंस्पायर करने का’..
‘मेरे दोस्त-रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल युवाओं को बताएं कि उनका टाइम आ गया है’..
ये फिल्मी लाइनें आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर टाइमलाइन पर नजर आईं. पीएम ने बड़े फिल्मी अंदाज में बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स को टैग करके लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने की अपील कर दी. पीएम ने अमिताभ बच्चन से लेकर रणवीर सिंह तक सबको टैग करते हुए कई ट्वीट किए और उनसे अपील किया कि वो लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करें.
पीएम मोदी ने रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल को टैग करते हुए ट्टीट किया- ‘मेरे नौजवान दोस्तों-कई युवा आपकी सराहना करते हैं, अब उनको ये बताने का वक्त आ गया है कि अपना टाइम आ गया है. ये समय है अपने पास के वोटिंग सेंटर पर जाकर अपना जोश हाई करने का. बता दें कि रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म गली बॉय का गाना अपना टाइम आएगा काफी हिट हुआ था, पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में उसी गाने का इस्तेमाल किया है.
वहीं पीएम मोदी ने लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर और ए आर रहमान को टैग करके भी अपील की है कि वो लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें.
पीएम ने सलमान खान और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का इस्तेमाल करते हुए ये ट्वीट किया है.
पीएम मोदी ने अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान को टैग करते हुए लिखा है-
वहीं पीएम ने आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को टैग करके ये ट्टीट किया है-
पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और करण जौहर को भी टैग करके ट्टीट किया है.
पीएम मोदी की अपील पर सितारों ने जवाब दिया है. आमिर खान, मनोज वाजपेयी, करण जौहर, अक्षय कुमार और एआर रहमान ने पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए अपना समर्थन दिया है. आमिर खान ने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक वोटिंग में भाग लें, अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने अधिकार का इस्तेमाल करें.
अक्षय कुमार ने लिखा, 'सही कहा नरेंद्र मोदी जी. लोकतंत्र की असली पहचान चुनावों में लोगों की भागीदारी में है. वोटिंग को हमारे देश और वोटर्स के बीच एक सुपरहिट प्रेम कथ होना है.'
एआर रहमना ने कहा, 'हम जरूर करेंगे, शुक्रिया.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)