ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव:PM मोदी ने राहुल, ममता, अखिलेश, मायावती से की ये अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए कई हस्तियों से की अपील 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कई हस्तियों से अपील की है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान की भागीदारी बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करें. इन हस्तियों में कई एनडीए के नेता, विपक्षी नेता, खिलाड़ी, आध्यात्मिक गुरु और पत्रकार शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी ने बुधवार को विपक्षी नेताओं से अपील करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘’मैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन से आगामी लोकसभा चुनाव में वोटर पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए आगे आने की अपील करता हूं.’’ इसके अलावा उन्होंने यह अपील नवीन पटनायक, एचडी कुमारस्वामी और एन चंद्रबाबू नायडू से भी की.
0

बात एनडीए के नेताओं की करें तो पीएम मोदी ने यह अपील नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, पवन चामलिंग, हरसिमरत कौर बादल, चिराग पासवान और आदित्य ठाकरे से की है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने श्री श्री रविशंकर, सदगुरु और बाबा रामदेव जैसे आध्यात्मिक गुरु से आगामी लोकसभा चुनाव में वोटर पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए आगे की अपील की है. उन्होंने इस अपील में किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल जैसे कई खिलाड़ियों को भी शामिल किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों- अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग से अपील की है कि वे लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करें. बात बॉलिवुड सिलेब्रिटीज की करें तो पीएम मोदी ने यह अपील अभिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना से की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 अप्रैल से होनी है लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग

चुनाव आयोग ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इस चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 फेज में वोटिंग होगी. पहले फेज की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे फेज की वोटिंग 18 अप्रैल, तीसरे फेज की वोटिंग 23 अप्रैल, चौथे फेज की वोटिंग 29 अप्रैल, पांचवें फेज की वोटिंग 6 मई, छठे फेज की वोटिंग 12 मई और सातवें फेज की वोटिंग 19 मई को होगी. इस चुनाव के रिजल्ट 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×