advertisement
मधुबाला बहुत खूबसूरत थीं. शोहरत भी उन्हें भरपूर मिली, लेकिन उनकी लाइफ में मुश्किलें ज्यादा रहीं. अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने दुनिया की 15 खूबसूरत, सफल और मशहूर महिलाओं को याद किया है, जिनकी लाइफ में ट्रैजेडी भी बहुत रही.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने गुजरे जमाने की इन महिलाओं को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. अखबार ने इस सेगमेंट को 'ओवरलुक्ड' नाम दिया है. मधुबाला की तुलना मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो से की गई है.
अखबार लिखता है.. मधुबाला ने ऐसी आधुनिक औरतों का किरदार निभाया है, जो कि लीक से हटकर रही हैं. मधुबाला हिंदी सिनेमा का ऐसा नाम है, जिनकी याद आते ही आंखों के आगे हसीन चेहरा घूम जाता है. ऐसी खूबसूरती, जिसे एक बार देख लिया जाए, तो जेहन से निकालना मुश्किल है.
लेकिन मधुबाला ने सिर्फ 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बेपनाह खूबसूरती की मलिका और अपने अंदर अथाह दर्द समेटने वाली मधुबाला का जीवन किसी फिल्म से कम नहीं था, जिसमें सबकुछ था-- शानदार करियर, असफल प्रेम कहानी और आखिरकार गंभीर बीमारी से मौत.
मधुबाला को बचपन से ही दिल की बीमारी थी, उनके दिल में एक छेद था. लेकिन इसका पता 1954 में लगा, पर उस वक्त इसका कोई इलाज नहीं था.
ये भी पढ़ें- मधुबाला के लिए अब भी धड़कता है नौजवानों का दिल, आखिर क्यों?
न्यूयॉर्क टाइम्स ने मधुबाला की सफलता के साथ सुपरस्टार दिलीप कुमार से असफल रोमांस की कहानी भी बयां की है, जो मुकाम तक नहीं पहुंचा.
एक दूसरी फिल्म में मुकदमेबाजी से दोनों के बीच बहुत मनमुटाव हो गया और रिश्ता टूट गया.
मधुबाला ने इसके बाद मशहूर एक्टर और गायक किशोर कुमार से शादी की थी, लेकिन बाद में वो अलग हो गए.
मधुबाला की सेहत जब बिगड़ने लगी, तो वो फिल्मों से दूर हो गईं. 23 फरवरी, 1969 को उनका देहांत हो गया, अपने 36 वें जन्मदिन से नौ दिन पहले.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने जिन 15 महिलाओं को याद किया है, उनमें पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाली अमेरिकी मार्ग्रेट अबॉट, लेखक और कवि सिलविया प्लाथ भी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)