advertisement
महाराष्ट्र सरकार ने फेज में टीवी और फिल्मों के शूट को इजाजत दे दी है. ये इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी राहत है. मार्च में मुंबई में कोरोना वायरस के केस बढ़ने के बाद शूटिंग को पूरी तरह से रोक दिया गया था.
शूटिंग के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोटोकॉल भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा है कि शूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियम फॉलो करने होंगे. गाइडलाइंस के मुताबिक, सेट पर केवल 33% क्रू मौजूद रहेगा, इसमें मेन कास्ट शामिल नहीं है. वहीं, सभी स्टाफ को आईडी कार्ड और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा. कास्ट और क्रू का तापमान हर थोड़े समय में चेक किया जाएगा.
गाइडलाइंस में ये भी कहा गया है कि शादी, मार्केट और फ्लाइट के बड़े सीन को शूट करने के लिए तब तक इजात नहीं दी जाएगी, जब तक की हालात सुधरते नहीं हैं. एक्टर्स से सेट पर अपने स्टाफ को कम कर 1 करने के लिए भी कहा गया है.
शूटिंग के लिए इजाजत देने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले का इंडस्ट्री ने स्वागत किया है. प्रोड्यूसर एकता कपूक ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म और टीवी शूट पर फेज में छूट देने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे जी को अपना आभार व्यक्त करना चाहूंगी.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)