advertisement
अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों हुई मौत के बाद पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच भी, दुनियाभर में लोग अमेरिकी नागरिकों का समर्थन और अमेरिकी सरकार का विरोध कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर दुख जताते हुए लिखा कि सभी अश्वेत लोगों को जीने का हक है.
प्रियंका चोपड़ा ने एक लंबे पोस्ट में लिखा,
करीना कपूर ने भी टाइम मैगजीन का एक पुराना एडिटेड कवर शेयर कर जॉर्ज फ्लॉयड के लिए इंसाफ की मांग की.
एक्टर दिशा पाटनी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सभी रंग खूबसूरत हैं.’
बॉलीवुड सेलेब्स के अमेरिकी अश्वेत नागरिक की मौत पर किए गए पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए हैं. यूजर्स ने इसे 'सलेक्टिव एक्टिविज्म' बताते हुए कहा कि बॉलीवुड सेलेब्स अपनी सहूलियत से पोस्ट करते हैं. कई यूजर्स ने प्रियंका और बाकी सेलेब्स से पूछा कि वो भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले और पुलिस की बर्बरता को लेकर चुप क्यों रहते हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी सेलेब्स की आलोचना की. अब्दुल्ला ने लिखा, “ब्लैक लाइव्स मैटर को लेकर ट्वीट कर रहे सभी सेलिब्रिटीज के लिए सम्मान. भारतीय जिंदगी की बजाय अमेरिकी नागरिक के लिए ट्वीट करते समय अपनी कायरता को सामने लाने के लिए साहस चाहिए होता है.”
कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रिंयका चोपड़ा से सवाल किया.
वहीं, कई यूजर्स ने प्रियंका और दिशा पाटनी के फेयरनेस क्रीम के ऐड को लेकर भी उनकी आलोचना की. यूजर्स ने कहा कि प्रियंका और दिशा, सभी रंगों के सम्मान की बात कर रही हैं, लेकिन दोनों फेयरनेस क्रीम का प्रचार करती हैं.
मिनेसोटा राज्य के मिनीपोलिस शहर में जॉर्ज फ्लॉयड को 25 मई को पुलिस ने एक दुकान पर $20 के नकली नोट देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. एक श्वेत पुलिस अफसर ने फ्लॉयड की गर्दन पर अपना घुटना रख दिया था.
फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने के नीचे करीब 10 मिनट तक दबाने वाले पूर्व मिनीपोलिस पुलिस अफसर डेरेक चाउविन को 29 मई को गिरफ्तार कर लिया गया. फ्लॉयड की मौत के बाद से ही पूरे अमेरिका में प्रदर्शन हो रहे हैं. फ्लॉयड के आखिरी शब्द “I can’t breathe” इन प्रदर्शनों का नारा बन गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)