advertisement
डायरेक्टर विकास बहल और लेखक चेतन भगत के बाद अब एक महिला पत्रकार ने डायरेक्टर एक्टर रजत कपूर पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है. महिला पत्रकार संध्या मेनन का आरोप है कि एक इंटरव्यू के दौरान रजत कपूर ने उनसे उनका बॉडी का मेजरमेंट पूछा था.
पिछले महीने तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन शोषण के संगीन आरोपों के बाद पूरे देश में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड इंड्रस्टी के कई बड़े स्टार्स के नाम शामिल हैं.
हालांकि रजत कपूर ने संध्या मेनन के आरोपों का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए माफी मांगी है. रजत ने लिखा है-
'मैंने अपनी पूरी जिंदगी कोशिश कि मैं एक सभ्य पुरुष बनकर रहूं और वो करूं जो सही है. हालांकि, अगर मेरे किसी एक्शन या शब्दों से किसी को भी तकलीफ हुई है, तो मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं.
रजत ने ये भी लिखा कि मैं दुखी हूं कि मेरी वजह से किसी को तकलीफ हुई. मेरे लिए मेरे काम से ज्यादा अगर कुछ जरूरी है तो वो है एक अच्छा इंसान बनना. मैं इसके लिए और ज्यादा कोशिश करूंगा.'
लंबे समय से म्यूजिक से दूर सोना महापात्रा ने भी AIB चीफ तन्मय भट्ट और रोहन जोशी पर कई सवाल उठाए हैं. दरअसल AIB के चीफ तन्मय भट्ट और रोहन जोशी ने सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट किए जिन पर सोनम ने कई सवाल खड़े किए हैं.
सोना ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि,’’फनी रेस के टॉप रनर्स सचमुच फनी नहीं है, क्या ऐसा है? क्या ये फनी है?’ ये ट्वीट्स वाकई में किसी भी लिहाज से ठीक नहीं हैं. क्या महिलाओं को डाउनग्रेड करना हमेशा जरूरी है?
आपको बता दें हाल ही में AIB के एक स्टैंड अप कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्हें AIB से निकाल दिया था.
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन उत्सव ने नाबालिगों को भेजे अश्लील मैसेज, हटाए गए वीडियो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)