यूट्यूबर और कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर नाबालिगों को अश्लील मैसेज भेजने के बेहद गंभीर आरोप लगने के बाद एआईबी ने उसके वीडियो हटा लिए हैं. उत्सव पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया में महिलाओं, खासकर नाबालिग लड़कियों को ये मैसेज भेजे.
पूरा मामला एक ट्वीट से शुरू हुआ, जब एक क्रूज पर भारतीय पुरुषों के एक ग्रुप के अश्लील बर्ताव की चर्चा की गई. उत्सव चक्रवर्ती ने कमेंट करके इस घटना की निंदा की. लेकिन एक महिला ने इस ट्वीट पर इंडियन कॉमेडी इंडस्ट्री में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की बात उठाई. इसी ट्विटर थ्रेड में इसी महिला ने उत्सव चक्रवर्ती पर आरोप लगाया कि उत्सव ने नाबालिगों को न्यूड तस्वीर भेजने के लिए कहा.
“यह मैंने अपनी टाइमलाइन पर देखा, तुम्हारी इस बात पर टिप्पणी करना दिलचस्प है कि कैसे भारतीय पुरुष महिलाओं को परेशान करते हैं. क्या वे उन्हें अश्लील तस्वीरें भेजते हैं, या फिर ये तुम्हारा भी काम है? उत्सव, तुमने कितनी लड़कियों को परेशान किया है? मैं ऐसी ही एक युवा लड़की को जानती हूं.”-ट्विटर यूजर, जिसने उत्सव चक्रवर्ती पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया
इसके बाद, इस ट्विटर यूजर ने कई उदाहरणों को साझा किया कि कैसे उत्सव चक्रवर्ती ने उन्हें और कई अन्य लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजे थे.
इस थ्रेड ने कई और महिलाओं की चुप्पी तोड़ी और उन्होंने अपनी #MeToo कहानियां साझा करना शुरू कर दिया.
'न्यूड्स' भेजो
'मैं नाबालिग थी, लेकिन उसने परवाह नहीं की'
'उसकी वजह से AIB के वीडियो देखना बंद किया'
AIB ने अपना पक्ष रखा
इस पूरे विवाद पर कॉमेडी सर्किट AIB ने अपना पक्ष रखते हुए उत्सव के कथित बर्ताव की निंदा की है. साथ ही AIB ने मामले की जांच होने पर अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया है, और अपने सभी यूट्यूब चैनल्स से उत्सव के वीडियो हटाने का भी ऐलान किया है.
लोग जाहिर कर रहे नाराजगी
हमने उत्सव चक्रवर्ती से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया. इस स्टोरी को हम अन्य पीड़ित लड़कियों के अनुभवों के साथ अपडेट करते रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)