अनु मलिक का साथ देने पर सोना ने सोनू को लगाई फटकार

MeToo के आरोपों में फसे अनु मलिक के सपोर्ट में आए सोनू निगम को सोना महापात्रा ने जमकर फटकार लगाई है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
MeToo के आरोपों में फसे अनु मलिक के सपोर्ट में आए सोनू निगम को सोना महापात्रा ने जमकर फटकार लगाई है
i
MeToo के आरोपों में फसे अनु मलिक के सपोर्ट में आए सोनू निगम को सोना महापात्रा ने जमकर फटकार लगाई है
फोटो:Facebook 

advertisement

MeToo के आरोपों में फंसे अनु मलिक के सपोर्ट में आए सोनू निगम को सोना महापात्रा ने जमकर फटकार लगाई है. सोना ने सोशल मीडिया पर सोनू निगम को खरी-खोटी सुनाते हुए ओपन लेटर लिखा है.

सोना महापात्रा ने कहा, ''काम खो देने वाले करोड़पति के लिए इतनी ज्‍यादा सहानुभूति? उन लड़कियों और महिलाओं का क्‍या, जिनको उन्‍होंने परेशान किया है.''

पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान सोनू निगम से MeToo के आरोपों में फसे अनु मलिक के बारे में पूछा गया, तो सोनू ने जवाब दिया कि अनु मलिक पर बिना किसी सबूत के आरोप लगाए गए हैं. सोनू ने ये भी कहा कि इन आरोपों से अनु मलिक की इमेज इंडस्ट्री में खराब हुई है.

सोना महापात्रा सोनू निगम के इस जवाब पर जमकर भड़की हैं. सोना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्‍होंने लिखा:

“मेरी नजर में सोनू काफी टैलेंटेड हैं. वो काफी दयालु भी हैं. लेकिन वो ऐसे लोगों का साथ दे रहे हैं जो गलत हैं. उन्होंने उजाले की जगह डार्क साइड चुनना ज्यादा बेहतर समझा. मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें इस बात का अहसास हो कि यह कितना दुखद है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोना ने एक प्रोग्राम में कैलाश खेर पर भी निशाना साधा. सोना ने कहा, "कैलाश खेर के खिलाफ कितनी शिकायतें आईं, मैंने इससे सबंधित एक पिटीशन शुरू की थी, जिसपर आठ हजार लोगों ने साइन किए थे. लेकिन दिल्ली सरकार ने फिर भी उनसे गाना गंवाया और हमारे सवालों का जवाब तक देना जरूरी नहीं समझा."

सोना ने कहा महिलाओं के साथ होने वाला उत्पीड़न और 'मीटू' आंदोलन एक सच्चाई है और अब इससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता.

सोनू निगम का पलटवार

इस मामले में सोनू ने भी सोना पर पलटवार करते हुए कहा, “वो महिला ट्विटर पर गलत बोल रही है. वो उस शख्स की की पत्नी है, जिसे मैं अपना बहुत करीबी मानता हूं. शायद वो रिश्ते को भूल गई है. मैं उसे बनाए रखना चाहता हूं.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT