बॉक्स ऑफिस पर नवाज-सिद्धार्थ की जंग, कौन किसपर भारी

15 नंवबर को फिल्म मोतीचूर-चकनाचूर और मरजावां रिलीज हुई. देखें इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
15 नंवबर को नवाजुद्दीन सिद्दकी और आथिया शेट्टी की फिल्म मोतीचूर-चरनाचूर और रितेश देखमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां रिलीज हुई.
i
15 नंवबर को नवाजुद्दीन सिद्दकी और आथिया शेट्टी की फिल्म मोतीचूर-चरनाचूर और रितेश देखमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां रिलीज हुई.
फोटो:Twitter 

advertisement

15 नंवबर को नवाजुद्दीन सिद्दकी और आथिया शेट्टी की फिल्म मोतीचूर-चकनाचूर और रितेश देखमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां रिलीज हुई. दोनों फिल्मों में जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिला. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नवाज की फिल्म वीकेंड पर लगभग 15 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं मरजावां 24.42 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही.

तारा सुतारिया, रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां, नवाज की फिल्म को वॉक्स ऑफिस कड़ी टक्कर दे रही है. लव स्टोरी और बदले की कहानी पर आधारित मरजावां को फैंस का ज्यादा प्यार मिल रहा है. इस फिल्म ने शुक्रवार को 7.3 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.21 करोड़ रुपये और रविवार को 10.18 करोड़ रुपये की कमाई की है, यानी इस फिल्म का टोटल वीकेंड कलेक्शन 24.42 रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्टस की माने तो नवाज की फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 4 करोड़, शनिवार को 4.50 करोड़ और तीसरे दिन 6.50 करोड़ का बिजनेस किया है. इस फिल्म ने वीकेंड पर लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई की है.

'मोतीचूर चकनाचूर' हुई लीक

नवाज की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' ऑनलाइन लीक का शिकार हो गई है. बताया जा रहा है कि 'मोतीचूर चकनाचूर' के रिलीज होने के कुछ ही घंटों के अंदर तमिल रॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया. सिर्फ यही फिल्म नहीं बल्कि इस साल कई बड़ी फिल्म लीक का शिकार हुईं हैं. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4', प्रभास की 'साहो', तापसी और भूमि की 'सांड की आंख', समेत कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकीं हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मोतीचूर चकनाचूर’Review: घिसी-पिटी कहानी, दर्शकों के अरमान चकनाचूर

नवाजुद्दीन और आथिया की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' छोटे शहर की लव स्टोरी है. इस फिल्म में नवाज और आथिया के कैरेक्टर शादी के लिए बेसब्र हैं. नवाजुद्दीन ने पुष्पेंद्र त्यागी नाम के लड़के का किरदार निभाया है, जिसकी उम्र 36 साल हो चुकी है, लेकिन ब्याह अभी तक नहीं हुआ. वहीं आथिया ने एनी का रोल प्ले किया है, जिसे एक एनआरआई लड़के से शादी करनी है.

वहीं मरजावां में दो लोगों के बीच बदले की कहानी को दिखाया गया है. मरजावां को मिलाप मिलन जावेरी ने डायरेक्ट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT