advertisement
क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. धोनी के संन्यास के फैसले ने उनके हर फैन को इमोशनल कर दिया है. राजनीति से लेकर क्रिकेट और फिल्म जगत की हस्तियों ने धोनी को एक सफल करियर की बधाई दी है. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर धोनी के संग अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा.
सालों पुरानी फोटो शेयर कर रणवीर ने बताया कि उन्होंने एक ऐड फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम सिर्फ इसलिए किया था, क्योंकि धोनी उस ऐड में थे.
रणवीर सिंह ने आगे लिखा कि कैसे वो फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के बाद धोनी से मिले थे और उन्होंने उनकी फिल्म की भी तारीफ की थी. रणवीर ने उनसे अपनी कैप और जर्सी भी साइन करवाई थी. रणवीर ने आखिर में लिखा, "धोनी अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में उनका खेल देखा. खेल का एक आइकन. मेरे हीरो हमेशा के लिए. हमारे देश को गौरव दिलाने और करोड़ों दिलों को गर्व से भरने के लिए माही भाई आपका धन्यवाद."
एक्टर अर्जुन कपूर ने भी माही के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. अर्जुन ने लिखा, "कुछ लोग स्टार्स होते हैं, कुछ लेजेंड और फिर हैं महेंद्र सिंह धोनी. इकलौते शख्स जिसने ऑन और ऑफ फील्ड मुझे हैरान कर दिया. मैं फोटो खिंचवाने में विश्वास नहीं रखता, लेकिन ये फोटो मैं हमेशा संभाल कर रखूंगा. इन यादों के लिए शुक्रिया माही." अर्जुन ने धोनी के लिए G.O.A.T. हैशटैग का इस्तेमाल किया. ये शब्द खास खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसका मतलब है 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'.
अभिषेक बच्चन ने लिखा कि धोनी के जाने से एक युग का अंत हो गया.
माधवन ने भी धोनी और रैना के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "अलविदा कहने का आपका अंदाज दिल छू गया और आंसू भी ले आया. क्या सही गाना चुना. मैं हंस भी रहा था और रो भी रहा था. इस साल ने हमें कई मुश्किलें दी हैं, लेकिन ये सबसे मुश्किल थी. मेरे लिए अब क्रिकेट कभी पहले जैसा नहीं रहेगा."
एक्टर अनुष्का शेट्टी ने लिखा, "आपने हर क्रिकेट फैन के सपने को हकीकत बनाया. दुख होता है, लेकिन इस यकीन में हम आपके साथ हैं. जो बीज आपने युवा क्रिकेटरों में बोया है, वो आगे चलकर चैंपियन बनेंगे. आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं धोनी."
अनुष्का शर्मा ने भी सभी यादों के लिए धोनी को शुक्रिया कहा.
धोनी ने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वनडे और टी-20 में टीम की कप्तानी करते रहे. 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को सेमीफाइनल में मिली हार के बाद उन्होंने लिमिटेड ओवर में भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. 15 अगस्त 2020 को उन्होंने टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. हालांकि, क्रिकेट फैंस उन्हें आईपीएल में देखते रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)