Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘नरेंद्र मोदी’ बायोपिक में ये सितारे बनेंगे उनके खासमखास?

‘नरेंद्र मोदी’ बायोपिक में ये सितारे बनेंगे उनके खासमखास?

बायोपिक की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म चुनावों से पहले रिलीज हो सकती है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
(फोटो: विवेक ओबरॉय/ ट्विटर)
i
null
(फोटो: विवेक ओबरॉय/ ट्विटर)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग शुरू हो गई है. इसके साथ ही फिल्म की पूरी स्टारकास्ट का ऐलान कर दिया गया है.

'नरेंद्र मोदी' फिल्म में विवेक ओबरॉय पीएम मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके साथ ही इस फिल्म में बोमन ईरानी, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, अंजन श्रीवास्तव, अक्षत आर सलूजा, यतिमन कार्येकर और राजेंद्र गुप्ता नजर आएंगे.

इसे 'सरबजीत' और 'मैरी कॉम' जैसी बायोपिक फिल्में बना चुके ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.

फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें विवेक ओबरॉय काफी हद तक नरेंद्र मोदी जैसे दिख रहे हैं. पोस्टर लॉन्च के मौके पर ओबरॉय ने कहा था:

ये एक बेहद खास रोल है. मैं दुआ करता हूं कि फिल्म के खत्म होने तक मैं एक बेहतर एक्टर और बेहतर इंसान बनूं. नरेंद्र भाई दुनिया के सबसे बड़े लीडर्स में शुमार हैं और उनकी पर्सनैलिटी को ऑनस्क्रीन निभाना एक चैलेंज है

पीएम मोदी पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म चुनावों से पहले रिलीज हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड में आई बायोपिक की बाढ़?

‘मणिकर्णिका’ और ‘ठाकरे’ को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं(फोटो: ट्विटर)

बॉलीवुड में इन दिनों वाकई बायोपिक फिल्मों की बाढ़ आ गई है. जनवरी के दूसरे हफ्ते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज हुई. ये फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की इसी नाम से लिखी किताब पर आधारित थी.

इसके बाद शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे पर बनी ‘ठाकरे’ और रानी लक्ष्मीबाई पर बनी ‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी को रिलीज हुई. ‘ठाकरे’ फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे का रोल निभाया है. ‘मणिकर्णिका’ में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के रोल में हैं.

वहीं अब पीेएम नरेंद्र मोदी पर भी फिल्म बन रही है. चुनावों से पहले आ रही इतनी बायोपिक फिल्मों को वोट साधने का एक तरीका भी बताया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT