advertisement
कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स की एक सीरीज आई, 'लैला'. आज से 30 साल बाद की दुनिया की भयावह कहानी बताती इस सीरीज की जहां काफी तारीफ हुई, वहीं कुछ ने इसे हिंदुओं के खिलाफ बताया. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने शो की आलोचना करते हुए उसे अर्बन नक्सल पैदा करने वाला बताया.
उन्होंने ट्विटर पर शो की आलोचना करते हुए लिखा,
‘लैला’ में हुमा कुरेशी, राहुल खन्ना, सिद्धार्थ और आरिफ जकारिया लीड रोल में हैं. ये शो साल 2048 की कहानी बताता है, जहां एक मां अपनी बेटी लैला की खोज में निकलती है. ये शो प्रयाग अकबर की 2017 में आई इसी नाम की किताब पर आधारित है.
शो पर हिंदुओं को गलत रौशनी में दिखाने का इल्जाम भी लग चुका है. कई यूजर्स का आरोप था कि नेटफ्लिक्स अपने शो के जरिए गलत मैसेज दे रहा है.
जहां एक ओर सीरीज को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा , वहीं क्रिटिक्स समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शो की तारीफ की है
इस वेब सीरीज को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया है और शंकर रमन और पवन कुमार को-डायरेक्टर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)