advertisement
कुछ दिन पहले ही एक वेब सीरीज आई थी लीला, हुमा कुरैशी की इस वेबसीरीज की कहानी आज से 30 साल बाद की है. लीला’ एक ऐसी दुनिया हमारे सामने लाती है, जहां रिसोर्स खत्म हो रहे हैं और लोग धर्म के नाम पर किसी की भी चीज की बलि चढ़ाने को तैयार हैं. लीला में एक सीन हैं, जिसमें हुमा कुरैशी स्वीमिंग पुल में अपनी बेटी और पति के साथ नजर आती हैं और कुछ लोग उन्हें उठाकर ले जाते हैं. कुछ ऐसी ही घटना 2019 में भी हुई है, सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और डायरेक्टर सौंदर्या रजनीकांत को बेटे के साथ स्वीमिंग पुल की तस्वीरें शेयर करना काफी महंगा पड़ गया है.
सौंदर्या अपने बेटे, वेद और पति विशगन वंगामुडी के साथ छुट्टियां मना रही हैं. सौंदर्या ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की. बेटे वेद की फोटो शेयर कर कैप्शन में सौंदर्या ने लिखा था, ‘इन्हें जल्दी सिखाएं…और ये अपने आप शाइन करना सीख जाएंगें. स्वीमिंग एक बहुत जरूरी एक्टिविटी है.’
सौंदर्या कि इन तस्वीरों को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि एक तरफ चेन्नई में पानी की इतनी कमी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ चेन्नई की डायरेक्टर अपने बेटे के साथ पूल में हॉलीडे मना रही हैं. इसके बाद तुरंत सौंदर्या ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया.
कुछ लोगों को इस बात का भी बुरा लगा कि इतने बड़े सुपरस्टार की बेटी होने के बावजूद उन्हें किस तरह से इन सभी चीजों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने सौंदर्या पर इस बात का गुस्सा दिखाया कि उन्हेंने फेसबुक से भी उन तस्वीरों को क्यों नही हटाया.
यह पहली बार नहीं है जब सौंदर्या को लोगों के कहने पर सोशल मीडिया से अपनी तस्वीरें हटानी पड़ी हैं. इससे पहले सौंदर्या ने अपने हनीमून की फोटोज को डिलीट किया था. 15 फरवरी को उन्होंने अपने हनीमून की फोटो शेयर की थी. जिसके एक दिन पहले ही पुलवामा में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था. सौंदर्या ने 11 फरवरी को विशगन वनांगामुडी से शादी की थी और दोनों अपने हनीमून के लिए आइसलैंड गए थे.
ये भी पढ़ें-
‘ईमान’ के लिए बॉलीवुड छोड़ने वाली जायरा के पीछे पड़े थे कट्टरपंथी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)