Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Notebook Review: कश्मीर की वादियों के बीच एक खूबसूरत प्रेम कहानी

Notebook Review: कश्मीर की वादियों के बीच एक खूबसूरत प्रेम कहानी

प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म देखने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल
i
प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल
(फोटो: इंस्टाग्राम/प्रनूतन बहल)

advertisement

सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म नोटबुक आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म से प्रनूतन और जहीर इकबाल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. कश्मीर की पृष्ठभूमि में 'नोटबुक' दर्शकों को एक रोमांटिक सफर पर ले जाएगी, जिसे दे कर आपके जहन में सवाल उमड़ पड़ेगा कि क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है?

फिल्म में जहीर ‘कबीर कौल’ और प्रनूतन ‘फिरदौस’ का रोल निभा रही हैं. ‘नोटबुक’ का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ ने किया है. इसे 2014 में आई थाई फिल्म ‘टीचर्स डायरी’ से इंस्पायर्ड भी बताया जा रहा है.

फिल्म के रिव्यू सामने आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को अच्छा बताया है. तरण आदर्श ने ट्विटर पर लीड एक्टर्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'कॉन्फिडेंट और कमांडिंग. ये जो शब्द एकदम सही हैं इन न्यूकमर्स के लिए. कश्मीर के खूबसूरत लोकेशन में शूट की गई नोटबुक अपने सिंपल प्लॉट और सेसेंटिव डायरेक्शन से चार्म करेगी.'

पिंकविला ने फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार दिए हैं. रिव्यू में फिल्म को ओल्ड स्कूल रोमांस कहा गया है. रिव्यू के मुताबिक, डायरेक्टर नितिन कक्कड़ खूबसूरत लोकेशन से एक सिंपल स्क्रिप्ट में जान डालने में कामयाब रहे हैं. ‘जहीर और प्रनूतन ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है. दोनों अपने-अपने रोल में जंचे हैं. फिल्म का म्यूजिक काफी आम है. हालांकि ये स्टोरी की रिदम से मैच करता है, लेकिन एल्बम का कोई भी गाना अलग से उभरकर नहीं आता.'

'नोटबुक' फिल्म में कश्मीरी छात्रों की मुश्किलों को भी दिखाया गया है. वहीं फिल्म में कश्मीरी पंडितों का जिक्र और कबीर के माता-पिता का बैकग्राउंड जबरदस्ती का लगता है.

डीएनए ने जहीर और प्रनूतन की डेब्यू फिल्म को 5 में से 3 स्टार दिए हैं. रिव्यू में फिल्म के सिनेमैटोग्राफर मनोज कुमार खटोई की तारीफ की गई है. फिल्म को एक साफ लव स्टोरी बताया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Mar 2019,11:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT