Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोटबुक ट्रेलर:बिना देखे और मिले जहीर इकबाल को प्रनूतन से हुआ प्यार

नोटबुक ट्रेलर:बिना देखे और मिले जहीर इकबाल को प्रनूतन से हुआ प्यार

नितिन कक्कड़ के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
फोटो:Twitter 
i
null
फोटो:Twitter 

advertisement

सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म 'नोटबुक' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म से प्रनूतन और जहीर इकबाल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में प्रनूतन ने एक छोटे से स्कूल में एक टीचर का किरदार निभाया है, जो शादी करने के लिए नौकरी छोड़ देती है. जहीर उसके रिप्लेसमेंट के तौर पर स्कूल में नए टीचर बनकर आते हैं. वहां उन्हें प्रनूतन की एक पुरानी नोटबुक मिलती है, जिसे पढ़ने के बाद जहीर उनसे प्यार कर बैठते हैं.

देखिए ट्रेलर-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सलमान खान ने भी फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में सलमान ने लिखा है कि इन बच्चों के बिना ये ‘नोटबुक’ अधूरी है. इन बच्चों से मिलने के लिए तैयार रहिए. इस पोस्टर में जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल कई बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे जहीर इकबाल ने इससे पहले सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. उन्होंने लिखा है कि "पहले प्यार से ज्यादा एक्साइटमेंट पहली फिल्म के लिए हो रहा है. पोस्टर के बैकग्राउंड में एक नोटबुक दिखाई दे रही है.

एक इंटरव्यू के दौरान जहीर ने कहा कि ‘नोटबुक’ एक रोमांटिक लव स्टोरी है और कश्मीर के बैकग्राउंड पर बनी है. जहीर ने कहा-

इससे पहले, कश्मीर की पृष्ठभूमि और संवेदनशील विषयों पर नेगेटिव फिल्में बनाई गई हैं. लेकिन हमारी फिल्म बिल्कुल इस तरह की नहीं है. यह एक बहुत ही सुंदर, सुखद और कलरफुल लव स्टोरी है.”

नितिन कक्कड़ के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए गए हैं. इससे पहले मेकर्स की ओर से इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें प्रनूतन और जहीर नजर आ रहे हैं. दोनों अपने कंधे पर बैग लिए एक-दूसरे की ओर पीठ किए खड़े नजर आ रहे थे. इसके कैप्शन में सलमान ने लिखा है, “बिना मिले कभी प्यार हो सकता है?”

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सलमान खान ने अपनी फिल्‍म ‘नोटबुक’ से पाकिस्‍तानी सिंगर आतिफ असलम को हटा दिया है. यही नहीं ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) की तरफ से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पाकिस्‍तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन करने की भी घोषणा कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: ‘नोटबुक’ का नया पोस्टर रिलीज,बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार ये कलाकार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Feb 2019,05:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT