advertisement
'ठाकरे' फिल्म कैसी है... फिल्म देखने के बाद मेरे पास इसके दो जवाब हैं. एक जवाब शिवसेना के कार्यकर्ताओं और मुंबईकर के लिए और दूसरा जवाब मुंबई से बाहर रहने वालों के लिए. शिवसेना वालों के लिए फिल्म में सबकुछ परफेक्ट है. लेकिन बहुत सी ऐसी घटनाओं को डायरेक्टर साहब गोल कर गए जो बाला साहेब के व्यक्तित्व को कमजोर करती थीं.
'ठाकरे' के ट्रेलर ने फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता जगा दी थी. लेकिन फिल्म को देखने के बाद लगता है कि फिल्म के डायरेक्टर अभिजीत पानसे की फिल्म काफी हद तक बालासाहेब ठाकरे की डाक्यूमेंट्री है. हालांकि इसमें कई विवाद वाले मुद्दों को बिंदास तरीके से दिखाया गया है, लेकिन कई मुद्दों की अनदेखी भी हुई है.
फिल्म की कहानी शुरू होती है बालासाहेब की उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट में जोरदार एंट्री से. 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बालासाहेब की कोर्ट में पेशी हुई थी. इस एंट्री का पिक्चराइजेशन इतना बेहतरीन है कि देखने वालों को लगता है कि बालासाहेब खुद लखनऊ कोर्ट पहुंचे हैं.
इसके बाद मामला शुरू होता है और फिल्म पहुंच जाती है फ्लैशबैक में, यानी कि 1960 के बॉम्बे में जब बालासाहेब फ्री प्रेस जर्नल में बतौर कार्टूनिस्ट काम किया करते थे.
मराठी मानुस पर उस वक्त होने वाले दबंगई और इससे होने वाली परेशानियों से बाल केशव ठाकरे किस तरह परेशान थे, ये फिल्म में दिखाया गया है. खुद की मार्मिक नाम के साप्ताहिक की स्थापना से लेकर बाल केशव ठाकरे से बालासाहेब ठाकरे बनने तक का सफर फिल्म में बड़ी बखूबी दिखाया है.
बालासाहेब का व्यक्तित्व बिंदास रहा है और विवादों को लेकर हमेशा से ही वे सुर्खियों में रहे हैं. फिल्म में भी मोरारजी देसाई का विरोध हो या आजादी के बाद महाराष्ट्र में हुई पहली पॉलिटिकल हत्या कहानिया हों. हम बात करते कृष्णा देसाई हत्याकांड की या शिवसेना पर लगने वाले वसंत सेना के आरोपों की, हर बात को बड़े ही बिंदास अंदाज में फिल्म में दिखाया गया है.
फिल्म राजनीतिक इतिहास के पुराने पन्ने भी पलटती है और बड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की याद दिलाती है. इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी और बालासाहेब की मुलाकात हो या पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद का बालासाहेब से मुलाकात करना हो या मुंबई में हुए दंगों की कहानी, हर एपिसोड को बखूबी दिखाया है.
फिल्म दरअसल बाल ठाकरे के इर्द-गिर्द ही घूमती है तो गानों की गुंजाइश कम है, निर्देशन MNS नेता के हाथ में था, तो परफेक्शन की उम्मीद कम ही थी.
ऐसे में इस फिल्म का मकसद लगता है नई जेनरेशन को ठाकरे से उस अंदाज में रूबरू कराना जिस अंदाज में शिवसेना चाहती है. बाद बाकी फिल्म तो फिल्म ही होती है. चाहे वो संजय दत्त पर बनी 'संजू' हो या बालासाहेब पर बनी 'ठाकरे'.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)