Oscar नॉमिनेशन: ‘ब्लैक पैंथर’, ‘रोमा’ बेस्ट फिल्म की रेस में ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 24 फरवरी को हॉलीवुड के डॉल्बी थियेटर में आयोजित की जाएगी. Updated: 22 Jan 2019, 01:19 AM IST
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕ Get notified on latest news
91वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए फिल्मों के नॉमिनेशन जारी कर दिए गए हैं. लॉस एंजिलिस में सैमुअल गोल्डविन थियेटर में हुई अनाउंसमेंट सेरेमनी को एक्टर कुमैल ननजियानी और ट्रेसी ऐली ने होस्ट किया.
ऑस्कर नॉमिनेशंस में दो फिल्मों का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा. 'Roma' और 'The Favourite' को 10-10 नॉमिनेशंस मिले. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में रही ब्रैडली कूपर और लेडी गागा की 'अ स्टार इज बॉर्न' को 8 नॉमिनेशंस मिले. क्रिश्चियन बेल की 'वाइस' भी 9 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई.
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 24 फरवरी को हॉलीवुड के डॉल्बी थियेटर में आयोजित की जाएगी.
बेस्ट फिल्म ब्लैक पैंथर अ स्टार इज बॉर्न वाइस द फेवरेट ब्लैकलांसमैन बोहेमियन रैप्सोडी ग्रीक बुक रोमा बेस्ट डायरेक्टर अलफांसो क्यूआरोन (रोमा) योरगोस लैंथिमॉस (द फेवरेट) स्पाइक ली (ब्लैकलांसमैन) एडम मैके (वाइस) पावेल पावलिकोवस्की (कोल्ड वॉर)
बेस्ट एक्ट्रेस यालित्जा एपारिसियो (रोमा) ग्लेन क्लोज (द वाइफ) ऑलिविया कोलमैन (द फेवरेट) लेडी गागा (अ स्टार इज बॉर्न) मेलिसा मैक्कार्थी (कैन यू एवर फॉरगिव मी?) बेस्ट एक्टर ब्रैडली कूपर (अ स्टार इज बॉर्न) क्रिश्चियन बेल (वाइस) विग्गो मॉरटेनसेन (ग्रीन बुक) विलियम डाफोई (एट इटरनिटीज गेट) रामी मालेक (बोहेमियन रैप्सोडी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस एमी ऐडम्स (वाइस) मरीना दी टाविरा (रोमा) एमा स्टोन (द फेवरेट) रेचल विइज (द फेवरेट) रजीना किंग (इफ बीइल स्ट्रीट कुड टॉक) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर महेरशला अली (ग्रीन बुक) एडम ड्राइवर (ब्लैकलांसमैन) सैम इलियट (ए स्टार इज बॉर्न) रिचर्ड ई. ग्रांट (कैन यू एवर फॉरगिव मी?) सैम रॉकवेल (वाइस)
ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT बेस्ट साउंड एडिटिंग ब्लैक पैंथर बोहेमियन रैप्सोडी फर्स्ट मैन अ क्वाइट प्लेस रोमा बेस्ट फिल्म एडिटिंग ब्लैकलांसमैन (बैरी अलेक्जेंडर ब्राउन) बोहेमियन रैप्सोडी (जॉन ओटमैन) द फेवरेट (Yorgos Mavropsaridis) ग्रीन बुक (पैट्रिक जे. डॉन वीटो) वाइस (हांक कोर्विन
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फ्री सोलो हेल काउंटी दिस मॉर्निंग, दिस इवनिंग माइंडिंग द गैप ऑफ फादर्स एंड संस आरबीजी बेस्ट फॉरेन लैंग्युएज फिल्म केपरनॉम (लेबनान) कोल्ड वॉर (पोलैंड) नेवर लुक अवे (जर्मनी) रोमा (मेक्सिको) शॉपलिफ्टर्स (जापान)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन मेरी जोपरेस- The Ballad of Buster Scruggs रुथ कार्टर- ब्लैक पैंथर सैंडी पॉवेल- दि फेवरेट सैंडी पोवेल- मेरी पॉपिन्स रिटर्न्स एलेक्सेंड्रा ब्राइन- मैरी क्वीन ऑफ स्कोट्स
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर ब्लैक पैंथर BlacKkKlansman इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक Isle Of Dogs मेरी पॉपिन्स रिटर्न्स
बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीन प्ले अ स्टार इज बॉर्न द बाल्ड ऑफ बस्टर स्क्रग्स BlacKkKlansman इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक कैन यू एवर फॉरगिव मी
बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीन प्ले द फेवरेट फर्स्ट रीफॉर्म्ड ग्रीन बुक रोमा वाइस
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग ऑल दि स्टार्स- ब्लैक पैंथर आई विल फाइट- आरबीजी दि प्लेस वेयर लॉस्ट थिंग्स गो- एमपीआर शैलो- अ स्टार इज बॉर्न वेन अ काउब्वाए ट्रेड्स हिज स्पर्स फॉर विंग्स- बस्टर स्क्रग्स
बेस्ट विजुअल एफेक्ट्स एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर क्रिस्टोफर रोबिन फर्स्ट मैन रेडी प्लेयर वन सोलो अ स्टार वॉर्स स्टोरी
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी द फेवरेट नेवर लुक अवे रोमा ए स्टार इज बॉर्न कोल्ड वॉर
बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइल बॉर्डर मेरी क्वीन ऑफ स्टॉक्स वाइस
बेस्ट एनिमेटेड फीचर एनक्रेडेबल्स 2 स्ले ऑफ डॉग्स मिराई राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट स्पाइडर मैन - इन टू द स्पाइडर वर्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)