Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ‘पद्मावत’ का चला जादू, वीकेंड के पहले 50 करोड़ का आंकड़ा पार

‘पद्मावत’ का चला जादू, वीकेंड के पहले 50 करोड़ का आंकड़ा पार

पद्मावत ने ऑस्‍ट्रेलिया में 1.88 करोड़, न्‍यूजीलैंड में 29 लाख और यूके में 88 लाख की कमाई की है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
‘पद्मावती’ ने वीकेंड से पहले कमाए 50 करोड़ रुपये 
i
‘पद्मावती’ ने वीकेंड से पहले कमाए 50 करोड़ रुपये 
( फोटो : ट्विटर ) 

advertisement

तमाम विवादों के बावजूद आखिरकर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो ही गई. फिल्म ने केवल फैन्स की तरीफें बटोरी है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रही. वीकेंड से पहले ही फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है. उनके मुताबिक, फिल्म दो दिन में ही 56 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बुधवार को फिल्‍म ने 5 करोड़ कमाए और गुरुवार को 19 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 32 करोड़ रुपये कमाए हैं  

आपको बता दें कि फिल्म के अनाउंस होते ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. कई राजपूत संगठन और करणी सेना फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे. मामला सिर्फ विरोध तक सीमित नहीं रहा फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जान से मारने और नाक काटने की धमकी भी मिली.

विवाद यही नहीं रूका, बाद में फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ से बदल कर ‘पद्मावत’ कर दिया गया . इतने विरोध के बावजूद फिल्म ने शानदार कमाई के साथ ओपनिंग की है.

विदेशों में भी ‘पद्मावत’ पसंद की जा रही है. इस फिल्‍म ने ऑस्‍ट्रेलिया में 1.88 करोड़, न्‍यूजीलैंड में 29 लाख और यूके में 88 लाख की कमाई की है.

पहरे के बीच किया गया ‘पद्मावत’ को रिलीज

फिल्म रिलीज होने से पहले सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की गई. सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. करणी सेना ने देशव्यापी बंद बुलाया. इस सबके बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत' रिलीज की गई.

करणी सेना और राजपूत संगठनों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कई सिनेमाघरों ने फिल्म को दिखाने से इंकार कर दिया था. हालांकि, जिन सिनेमाघरों में फिल्म लगी, वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें: पद्मावत का बदलाः भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना

करणी सेना का बदला

पद्मावत की रिलीज से नाराज करणी सेना ने एक और बवाल शुरू कर दिया है. श्री राजपूत करणी सेना ने ऐलान किया है कि वे भंसाली की मां पर फिल्म बनाएंगे और इस फिल्म का नाम 'लीला की लीला' होगा.

चित्तौड़गढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह खांगरोट ने कहा कि इस फिल्म का निर्देशन अरविंद व्यास करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग पर काम शुरू हो चुका है. अगले 15 दिनों में फिल्म का 'मुहूर्त' होगा और यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT