advertisement
तमाम विवादों के बावजूद आखिरकर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो ही गई. फिल्म ने केवल फैन्स की तरीफें बटोरी है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रही. वीकेंड से पहले ही फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है. उनके मुताबिक, फिल्म दो दिन में ही 56 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
आपको बता दें कि फिल्म के अनाउंस होते ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. कई राजपूत संगठन और करणी सेना फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे. मामला सिर्फ विरोध तक सीमित नहीं रहा फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जान से मारने और नाक काटने की धमकी भी मिली.
विवाद यही नहीं रूका, बाद में फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ से बदल कर ‘पद्मावत’ कर दिया गया . इतने विरोध के बावजूद फिल्म ने शानदार कमाई के साथ ओपनिंग की है.
फिल्म रिलीज होने से पहले सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की गई. सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. करणी सेना ने देशव्यापी बंद बुलाया. इस सबके बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत' रिलीज की गई.
करणी सेना और राजपूत संगठनों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कई सिनेमाघरों ने फिल्म को दिखाने से इंकार कर दिया था. हालांकि, जिन सिनेमाघरों में फिल्म लगी, वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें: पद्मावत का बदलाः भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना
पद्मावत की रिलीज से नाराज करणी सेना ने एक और बवाल शुरू कर दिया है. श्री राजपूत करणी सेना ने ऐलान किया है कि वे भंसाली की मां पर फिल्म बनाएंगे और इस फिल्म का नाम 'लीला की लीला' होगा.
चित्तौड़गढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह खांगरोट ने कहा कि इस फिल्म का निर्देशन अरविंद व्यास करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग पर काम शुरू हो चुका है. अगले 15 दिनों में फिल्म का 'मुहूर्त' होगा और यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)