advertisement
'पद्मावत' की रिलीज डेट भले ही 25 जनवरी तय कर दी गई हो, लेकिन अब खबर मिल रही है कि इसे बेंगलुरु में 24 जनवरी को ही रिलीज किया जाएगा. इसके पीछे गुरुवार को कर्नाटक बंद होना कारण बताया जा रहा है. इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'पद्मावत' को नोएडा समेत देश के कुछ अन्य हिस्सों में 24 जनवरी को ही रिलीज किया जा सकता है और इसका पहला शो शाम 6 बजे दिखाया जाएगा.
'पद्मावत' को देशभर में 3D वर्जन में 24 जनवरी को ही रिलीज किया जा रहा है. इसके लिए पेटीएम और बुकमाईशो जैसी साइट्स पर बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस फिल्म को पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होना था.
करणी सेना के कार्यकताओं ने सिनोमाघरों को फिल्म 'पद्मावत' की एडवांस बुकिंग बंद करने पर मजबूर कर दिया है. पटना में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध और धमकी के मद्देनजर सिनेमाघरों ने फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग करनी बंद कर दी. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, "करणी सेना के डर से सिनेपोलिस ने न सिर्फ 'पद्मावत' की बुकिंग बंद कर दी, बल्कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं के कर्मचारियों को धमकाने के बाद 50 बुकिंग रद्द भी कर दीं."
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने ‘पद्मावत' की रिलीज का समर्थन किया है. मनसे फिल्म इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी ठाकरे ने कहा कि मुंबई क्षेत्र में वह किसी को भी फिल्म की रिलीज को रोकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा,
मनसे ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार को फटकार लगाई है. दोनों राज्य सरकारों ने फिल्म पद्मावत पर बैन लगाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर से बैन हटा दिया था. जिसके बाद दोनों राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी.
यह भी पढ़ें: ‘भारत एक खोज’ में ऐसी थीं पद्मावती,चर्चा में 30 साल पहले का सीरियल
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)