Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तिरंगे के रंग में दिखा मोदी की बायोपिक का पोस्टर, रिलीज डेट बदली

तिरंगे के रंग में दिखा मोदी की बायोपिक का पोस्टर, रिलीज डेट बदली

पीएम मोदी की बायोपिक अब 5 अप्रैल को रिलीज होगी. पहले इसे 12 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा था.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
फोटो: Twitter 
i
null
फोटो: Twitter 

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बायोपिक का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इसी के साथ फिल्ममेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव किए हैं. ये फिल्म अब 5 अप्रैल को रिलीज होगी. पहले इसे 12 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा था.

इस फिल्म के पोस्टर में पीएम मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय बच्चों के साथ खड़े हैं. ये बच्चे तिरंगा बनाते हुए कपड़े पहने हुए हैं. इस पोस्टर में टैगलाइन दी गई है - देशभक्ति ही मेरी शक्ति है.

फिल्म को लेकर पहले से ही चर्चा है. इसमें पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक सफर दिखाया जाएगा. देश में इस समय चुनाव भी है और ठीक चुनाव के वक्त इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है. 

मीडिया रिपोर्टस की माने तो मोदी की इस बायोपिक में एक्टर विवेक ओबेरॉय कुल 9 लुक में दिखाई देंगे. फिल्म में मोदी के आरएसएस स्वयंसेवक से कैलाश पर संन्यासी के दिन और फिर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. फिल्म में बाकी लुक भी नरेंद्र मोदी की जिंदगी के अलग-अलग हिस्सों को दिखाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमित शाह करने वाले थे लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बायोपिक के रिलीज होने से पहले, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 18 मार्च को फिल्म के दूसरे पोस्टर का अनावरण करने वाले थे. लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के आकस्मिक निधन के कारण इस प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया. फिल्म के पहले पोस्टर का अनावरण जनवरी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 23 भाषाओं में किया था.

फिल्म में जहां लीड रोल में विवेक ओबरॉय हैं, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोल में में मनोज जोशी हैं. कई हिट टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं बरखा बिस्ट सेनगुप्ता पीएम की पत्नी जसोदा बेन के रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस जरीना वहाब फिल्म में नरेंद्र मोदी की मां, हीराबेन मोदी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में मोदी के विरोधी का रोल के लिए प्रशांत नारायणन को सलेक्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें: संघ प्रचारक से PM तक,मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय के 9 लुक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT