ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: मोदी पर बायोपिक का पोस्‍टर लॉन्‍च करेंगे शाह

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोदी के बायोपिक का दूसरा पोस्टर लॉन्‍च करेंगे अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बायोपिक के रिलीज होने से पहले, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को फिल्म के दूसरे पोस्टर का अनावरण करेंगे. फिल्म के पहले पोस्टर का अनावरण जनवरी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 23 भाषाओं में किया था.
एक्टर विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाते दिखेंगे, जबकि एक्टर मनोज जोशी शाह की भूमिका में हैं.

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बायोपिक के रिलीज होने से पहले, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को फिल्म के दूसरे पोस्टर का अनावरण करेंगे
(फोटो: विवेक ओबरॉय/ ट्विटर)

'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शुरुआती सफर, 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत और फिर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है. इस फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, जरीना वहाब और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी हैं. ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बदला' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने सोमवार को 3.75 करोड़ रुपये, मंगलवार को 3.85 करोड़ रुपये, बुधवार को 3.55 करोड़ रुपये, गुरुवार को 3.65 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 3.73 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हफ्ते में 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
‘बदला’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. 
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)

सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्याकांड में फंसी हुई है. नैना के वकील की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं. इसके अलावा अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

0

लोकसभा चुनाव में ग्लैमर का तड़का,इन एक्ट्रेस की राजनीति में एंट्री

2019 के लोकसभा चुनाव में कई फिल्मी चेहरे भी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. बीजेपी से कांग्रेस टीएमसी तक सबने कई फिल्मी सितारों को चुनाव लड़ने के लिए लोकसभा का टिकट भी दे दिया है. मशहूर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की भाभी जी शिल्पा शिंदे ने कुछ हफ्तों पहले ही कांग्रेस ज्वाइन किया था, तो उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए अर्शी खान ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

अर्शी खान को तो महाराष्ट्र यूनिट के उपाध्यक्ष के तौर पर ज्वाइन कराया गया है. जहां कांग्रेस में इन एक्ट्रेस ने एंट्री की है, तो वहीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रिमी सेन ने भी बीजेपी का दामन थामा है. हालांकि रिमी सेन चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. रिमी पिछले काफी वक्त से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'फायर' से लेकर 'मेड इन हैवन' तक के दौरान आए बदलाव को शबाना ने सराहा

मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी की 1996 में आई फिल्म 'फायर' में जब समलैंगिक रिश्ते को दिखाया गया था, तब से लेकर 2019 में आज जब वेब सीरीज 'मेड इन हैवन' में एलजीबीटी समुदाय से संबंधित विषय को पेश किया गया है. शबाना ने इस बक्त में आए बदलाव की सराहना की है. जब दीपा मेहता की फिल्म 'फायर' रिलीज हुई थी, तो भारतीय समाज के रूढ़िवादी लोगों ने इसका काफी विरोध किया था.

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
‘फायर’ से लेकर ‘मेड इन हैवन’ तक के दौरान आए बदलाव को शबाना ने सराहा
फोटो:Twitter 

इस संबंध में शबाना ने मीडिया से कहा,

“देखिए, वह फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी. तब से लेकर अगर मैं ‘मेड इन हैवन’ के आने तक के सफर को देखूं, जो कि एक नया उदाहरण है. मैं कहना चाहती हूं कि अब इस बारे में खुलापन आया है. ”

उन्होंने कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि फिल्में हमारे समाज का प्रतिबिंब होती हैं और अच्छी फिल्में समाज पर असर डाल सकती हैं. जहां फिल्म 'फायर' में शबाना ने राधा नाम की एक गृहिणी का किरदार निभाया था, जो अपनी देवरानी के प्यार में पड़ जाती है, वहीं 'सिग्नेचर मूव' में उन्होंने एक ऐसी लड़की की मां का किरदार निभाया था जो समलैंगिक है.

यह भी पढ़ें: उर्दू को बढ़ावा देने सलमान-कटरीना की मदद चाहती है सरकार, उठे सवाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×