advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. ये फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के रोल में नजर आएंगे.
फिल्म को लेकर पहले से ही चर्चा है. इसमें पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक सफर दिखाया जाएगा. देश में इस समय चुनाव भी है और ठीक चुनाव के वक्त पर ये फिल्म रिलीज हो रही है. विरोधी आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव से ठीक पहले इस फिल्म को रिलीज करने का मकसद पीएम मोदी की छवि को चमकाना है.
इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं ओमांग कुमार. फिल्म की शूटिंग भी शुरू उत्तराखंड, गुजरात और दिल्ली के अलग-इलाकों में हुई है. वैसे पीएम मोदी पर एक नहीं बल्कि कई और फिल्में भी आ रही हैं और साथ ही एक वेब सीरीज भी आ रही है, जो अप्रैल में ही रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पर आ रही है वेब सीरीज, चुनाव से पहले होगी रिलीज
2019 का लोकसभा चुनाव सिर पर है और चुनाव से पहले राजनीति के बड़े-बड़े खिलाड़ियों की कहानी भी पर्दे पर आने को तैयार है. पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भी फिल्म आ रही है.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले नेताओं की बायोपिक,क्या नया चुनावी हथकंडा है?
वैसे पीएम मोदी पर एक नहीं कई और फिल्मों का प्लान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक समेत मोदी का किरदार एक नहीं बल्कि पांच-पांच फिल्मों में देखने को मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर एक और फिल्म बनने वाली है, जिसमें परेश रावल मोदी का किरदार निभाएंगे. हालांकि इस फिल्म के नाम का ऐलान तो अभी तक नहीं हुआ है,
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड को हुआ ‘नमो-निया’, फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे पांच मोदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)