advertisement
पीएम मोदी बायोपिक की रिलीज पर लगी रोक के खिलाफ फिल्म के निर्माताओं की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. फिल्म मेकर्स की तरफ से ये मांग की गई थी कि चुनाव आयोग एक बार फिल्म देख ले उसके बाद फैसला ले. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि एक बार फिल्म देख लें फिर कोई फैसला लें, इस केस में फिर शुक्रवार को सुनवाई होगी.
ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से रोक हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी थी.
सेक्शन 126 (1) रिप्रजेंटेटिव ऑफ द पिपल एक्ट के तहत पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक लगाई गई थी. इसके तहत बताया गया है कि किसी भी तरह का चुनावी कंटेंट, चाहे वो सिनेमा के जरिए हो, टीवी के जरिए या फिर ऐसे किसी माध्यम से प्रसारित नहीं किया जा सकता है.
हालांकि, 'पीएम नरेंद्र मोदी' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की ओर से 'यू' सर्टिफिकेट दिया गया था.
ये भी पढ़ें- मोदी या फिर अपने लिए बैटिंग कर रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय?
सुप्रीम कोर्ट ने भी एक याचिका पर कहा था कि अगर फिल्म चुनावी बैलेंस को बिगाड़ रही है और किसी एक पॉलिटिकल पार्टी के पक्ष में है तो इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. इसमें कहा गया था कि अगर फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होनी है तो चुनाव आयोग को सभी परिस्थितियों को देखते हुए इस पर फैसला लेना चाहिए. जिसके बाद चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा थी.
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षियों पार्टियों ने फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की थी. विपक्ष का आरोप है कि ये फिल्म एक प्रोपगेंडा फिल्म है, जिसका मकसद बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार करना है.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी बायोपिक से जुड़े हर सवाल पर विवेक ओबेरॉय के बेबाक जवाब
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)