Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संघ प्रचारक से PM तक,मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय के 9 लुक

संघ प्रचारक से PM तक,मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय के 9 लुक

फिल्म में बीजेपी अमित शाह का रोल मनोज जोशी निभा रहे हैं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
विवेक ओबेरॉय के फिल्म में होंगे ये लुक
i
विवेक ओबेरॉय के फिल्म में होंगे ये लुक
(फोटो: ट्विटर/तरण आदर्श)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय कुल 9 लुक में दिखेंगे. इसके जरिए उनके आरएसएस स्वयंसेवक से कैलाश पर संन्यासी के दिन और फिर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. फिल्म में बाकी लुक भी नरेंद्र मोदी की जिंदगी के अलग-अलग हिस्सों को दिखाएंगे.

इस फिल्म का निर्देशन ‘सरबजीत’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर ओमंग कुमार कर रहे हैं.

फिल्म में जहां लीड रोल में विवेक ओबरॉय हैं, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोल में में मनोज जोशी हैं. कई हिट टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं बरखा बिस्ट सेनगुप्ता पीएम की पत्नी जसोदा बेन के रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस जरीना वहाब फिल्म में नरेंद्र मोदी की मां, हीराबेन मोदी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में मोदी के विरोधी का रोल के लिए प्रशांत नारायणन को सलेक्ट किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म की रिलीज डेट पर विपक्ष के सवाल

'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चाओं में है. फिल्म की रिलीज डेट 12 अप्रैल तय की गई है और 11 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव शुरू हैं. ऐसे में विपक्ष का आरोप है कि ठीक चुनाव के समय इसे रिलीज करने का मकसद पीएम की छवि चमकाना है.

वैसे पीएम मोदी पर एक नहीं बल्कि कई और फिल्में भी आ रही हैं और साथ ही एक वेब सीरीज भी आ रही है, जो अप्रैल में ही रिलीज होगी. इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है उमेश शुक्ला ने. वेब सीरीज का नाम है-मोदी. ये सीरीज 10 एपिसोड की होगी, जिसे एरोस नाऊ पर रिलीज किया जाएगा. वेब सीरीज का फर्स्ट लुक भी शेयर किया जा चुका है, यानी लोकसभा चुनाव से पहले ऑडियंस के सामने मोदी की एक और कहानी होगी.

फिल्म-सीरीज के बहाने इस बार के चुनाव?

2019 का लोकसभा चुनाव सिर पर है और चुनाव से पहले राजनीति के बड़े-बड़े खिलाड़ियों की कहानी भी पर्दे पर आने को तैयार है. पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भी फिल्म आ रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Mar 2019,05:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT