advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM-CARES फंड में दान देने के लिए बॉलीवुड सितारों को शुक्रिया कहा है. ट्विटर पर पीएम ने फंड को सपोर्ट करने के लिए भूमि पेडनेकर, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट और आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर्स को अपना आभार व्यक्त किया.
पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "हर एक कोशिश, हर एक योगदान मायने रखता है. मैं PM-CARES फंड को सपोर्ट करने के लिए लीडिंग फिल्म पर्सनैलिटीज माधुरी दीक्षित, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और करण जौहर का शुक्रिया अदा करता हूं. जागरुक हो कर और सही सावधानी बरतकर हमें COVID-19 से पार पाना है."
पीएम ने एक दूसरे ट्वीट में कार्तिक आर्यन, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी और नाना पाटेकर जैसे एक्टर्स को भी शुक्रिया कहा. पीएम ने लिखा, "भारत के सितारे देश के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वो जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ PM-CARES में योगदान देने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं."
अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, विकी कौशल, सारा अली खान, वरुण धवन, बादशाह और कार्तिक आर्यन ने PM-CARES फंड में योगदान दिया है. टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने भी इस फंड में 1 करोड़ योगदान दिया है.
कई सितारों ने महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर फंड में भी योगदान दिया है. कोरोनावायरस से लड़ने और मेडिकल सप्लाई के लिए उद्धव ठाकरे ने इस फंड को शुरू किया था.
देश में कोरोनावायरस के मामले 1400 पार कर गए हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां 300 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. देश में COVID-19 से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)