advertisement
डेटिंग ऐप ‘बम्बल’ के फाउंडिंग पार्टनर पर अपनी पेरेंट कंपनी में सेक्सिज्म, ड्रग्स, स्त्री-विरोधी और नस्लवाद के कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. बम्बल ऐप में प्रियंका चोपड़ा ने इंवेस्ट किया है और उन्होंने भारत में इसका खूब प्रमोशन भी किया था.
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में एंजेल एयू-यूंग की जांच में आरोप लगाया गया है कि रूसी अरबपति एंड्री एंड्रीव पर उनके कई पूर्व कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि वो वर्कप्लेस पर टॉक्सिक वर्क कल्चर को बढ़ावा देते थे.
व्हिटनी के टिंडर को छोड़ने के बाद ही एंड्रीव ने उन्हें ‘बम्बल’ को लॉन्च करने के लिए मनाया था. साथ ही, पिछले साल ये खबर आई कि प्रियंका चोपड़ा ने भी इस ऐप में इंवेस्ट किया है.
बता दें कि बम्बल एक डेटिंग ऐप है. इस ऐप पर न सिर्फ लोग रोमांस और प्यार के लिए पार्टनर की तलाश करते हैं, बल्कि यहां दोस्त भी बनाए जा सकते हैं.
एंड्रीव चार पॉपुलर डेटिंग ऐप के मालिक हैं- Badoo, Bumble, Chappy और Lumen. अपने शुरुआती सालों में, Badoo ऐप वाइल्ड पार्टियों के लिए जाना जाता था. कंपनी की एक पूर्व कर्मचारी ने फोर्ब्स को बताया कि हर कोई इन पार्टियों में नेकेड होता था और कोक का नशा कर रहा होता था. वो इन तस्वीरों को इंटरनल ईमेल सिस्टम से भी भेजते थे.
‘Badoo’ ऐप की एक पूर्व चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, जेसिका पॉवेल ने फोर्ब्स को बताया कि उन्हें इंवेस्टर्स के सामने ‘सुंदर’ बर्ताव करने को कहा जाता था. जेसिका ने कहा, ‘मुझे एक बार एक डिजाइनर कैंडिडेट को मालिश देने के लिए भी कहा गया था.’
‘Badoo’ की पूर्व कम्यूनिकेशन और पीआर डायरेक्टर, एलिस बोनासियो का कहना है कि उनका नौकरी इसलिए चली गई क्योंकि वो कंपनी के वातावरण मेें अच्छी तरह से फिट नहीं हो रही थीं.
फोर्ब्स के आर्टिकल में एंड्रीव पर नस्लवाद के भी आरोप लगे हैं. उन्होंने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. वहीं कंपनी की प्रियंका चोपड़ा ने इस मामले पर अबतक कोई बयान नहीं दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)