Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रियंका चोपड़ा ने जिस ऐप में किया है इंवेस्ट,उस पर लगे गंभीर आरोप

प्रियंका चोपड़ा ने जिस ऐप में किया है इंवेस्ट,उस पर लगे गंभीर आरोप

प्रियंका चोपड़ा ने ‘बम्बल’ ऐप में इंवेस्ट किया है, पिछले साल उन्होंने इस ऐप को भारत में लॉन्च भी किया था

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एंड्री एंड्रीव (राइट) और व्हिटनी वोल्फ हर्ड के साथ  प्रियंका चोपड़ा (लेफ्ट)
i
एंड्री एंड्रीव (राइट) और व्हिटनी वोल्फ हर्ड के साथ प्रियंका चोपड़ा (लेफ्ट)
(फोटो: इंस्टाग्राम, ट्विटर)

advertisement

डेटिंग ऐप ‘बम्बल’ के फाउंडिंग पार्टनर पर अपनी पेरेंट कंपनी में सेक्सिज्म, ड्रग्स, स्त्री-विरोधी और नस्लवाद के कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. बम्बल ऐप में प्रियंका चोपड़ा ने इंवेस्ट किया है और उन्होंने भारत में इसका खूब प्रमोशन भी किया था.

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में एंजेल एयू-यूंग की जांच में आरोप लगाया गया है कि रूसी अरबपति एंड्री एंड्रीव पर उनके कई पूर्व कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि वो वर्कप्लेस पर टॉक्सिक वर्क कल्चर को बढ़ावा देते थे.

साल 2014 में एंड्रीव ने ‘बम्बल’ ऐप को लॉन्च किया था. एंड्रीव ने ये ऐप व्हिटनी वोल्फ हर्ड के साथ लॉन्च किया था, जो पहले टिंडर ऐप में काम कर चुकी हैं.

व्हिटनी के टिंडर को छोड़ने के बाद ही एंड्रीव ने उन्हें ‘बम्बल’ को लॉन्च करने के लिए मनाया था. साथ ही, पिछले साल ये खबर आई कि प्रियंका चोपड़ा ने भी इस ऐप में इंवेस्ट किया है.

बता दें कि बम्बल एक डेटिंग ऐप है. इस ऐप पर न सिर्फ लोग रोमांस और प्यार के लिए पार्टनर की तलाश करते हैं, बल्कि यहां दोस्त भी बनाए जा सकते हैं.

भारत में बम्बल ऐप के लॉन्च पर व्हिटनी वोल्फ हर्ड के साथ लंच करती प्रियंका चोपड़ा(फोटो: इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एंड्रीव चार पॉपुलर डेटिंग ऐप के मालिक हैं- Badoo, Bumble, Chappy और Lumen. अपने शुरुआती सालों में, Badoo ऐप वाइल्ड पार्टियों के लिए जाना जाता था. कंपनी की एक पूर्व कर्मचारी ने फोर्ब्स को बताया कि हर कोई इन पार्टियों में नेकेड होता था और कोक का नशा कर रहा होता था. वो इन तस्वीरों को इंटरनल ईमेल सिस्टम से भी भेजते थे.

बताया जा रहा है कि इंटर्नल इंजीनियरिंग अपडेट के लिए कंपनी पॉर्न स्टार्स के नामों का इस्तेमाल करती थी. एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऑफिस में औरतों के साथ भेदभाव और गलत व्यवहार किया जाता था.

‘Badoo’ ऐप की एक पूर्व चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, जेसिका पॉवेल ने फोर्ब्स को बताया कि उन्हें इंवेस्टर्स के सामने ‘सुंदर’ बर्ताव करने को कहा जाता था. जेसिका ने कहा, ‘मुझे एक बार एक डिजाइनर कैंडिडेट को मालिश देने के लिए भी कहा गया था.’

टॉप ऑनलाइन डेटिंग टाइकून और रशियन अरबपति एंड्री एंड्रीव(फोटो: ट्विटर)

‘Badoo’ की पूर्व कम्यूनिकेशन और पीआर डायरेक्टर, एलिस बोनासियो का कहना है कि उनका नौकरी इसलिए चली गई क्योंकि वो कंपनी के वातावरण मेें अच्छी तरह से फिट नहीं हो रही थीं.

फोर्ब्स के आर्टिकल में एंड्रीव पर नस्लवाद के भी आरोप लगे हैं. उन्होंने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. वहीं कंपनी की प्रियंका चोपड़ा ने इस मामले पर अबतक कोई बयान नहीं दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT