advertisement
ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं के समर्थन में अब एक्टर प्रियंका चोपड़ा भी उतर आई हैं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना बयान जारी कर महिलाओं के हौसले की तारीफ की है. प्रियंका ने लिखा, "मैं आपके साथ खड़ी हूं. जिन, जियान, आजादी.... महिलाएं, जिंदगी, आजादी."
प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि ये सुनिश्चित करने के लिए कि इस आंदोलन का स्थायी प्रभाव हो, हमें उनकी पुकार सुननी चाहिए, मुद्दों को समझना चाहिए और फिर अपनी सामूहिक आवाजों के साथ जुड़ना चाहिए. उन्होंने सभी लोगों से इस आंदोलन में जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, "आवाज उठाएं, ताकि इन आवाजों को अब चुप रहने के लिए मजबूर न किया जा सके."
ईरान में 22 साल की महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. सिर को सही तरीके से नहीं ढंकने के आरोप में ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई. इसके बाद वहां की पुलिस पर अमिनी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा.
महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान की महिलाएं सड़कों पर आ गई हैं. सरकार, प्रशासन और रूढ़िवादी कानून के खिलाफ देशभर में व्यापक रूप से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनों में महिलाओं ने हिजाब जलाकर और अपने बाल काटकर विरोध दर्ज कराया. इन प्रदर्शनों में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)