Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Priyanka Chopra ईरान की महिलाओं के समर्थन में बोलीं- 'मैं आपके साथ खड़ी हूं'

Priyanka Chopra ईरान की महिलाओं के समर्थन में बोलीं- 'मैं आपके साथ खड़ी हूं'

Iran Hijab Protests: ईरान में महसा अमिनी की मौत के बाद महिलाएं सड़कों पर आ गई हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>Priyanka Chopra का Iran की महिलाओं को समर्थन- 'आप साहसी महिलाएं हैं'</p></div>
i

Priyanka Chopra का Iran की महिलाओं को समर्थन- 'आप साहसी महिलाएं हैं'

(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं के समर्थन में अब एक्टर प्रियंका चोपड़ा भी उतर आई हैं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना बयान जारी कर महिलाओं के हौसले की तारीफ की है. प्रियंका ने लिखा, "मैं आपके साथ खड़ी हूं. जिन, जियान, आजादी.... महिलाएं, जिंदगी, आजादी."

"ईरान और दुनियाभर में महिलाएं अपनी आवाज उठा रही हैं, सार्वजनिक रूप से अपने बाल काट रही हैं और महसा अमिनी के लिए विरोध कर रही हैं. जबरदस्ती की चुप्पी के बाद जो आवाजें उठती हैं, वो ज्वालामुखी की तरह फूटती हैं! और उन्हें दबाना नहीं होगा. मैं आपके साहस की तारीफ करती हूं. पितृसत्तात्मक व्यवस्था को चुनौती देना और अपने अधिकारों के लिए लड़ना, अपनी जान जोखिम में डालना आसान नहीं है, लेकिन आप साहसी महिलाएं हैं जो हर दिन ऐसा कर रही हैं, चाहे इसकी कीमत कुछ भी हो."
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि ये सुनिश्चित करने के लिए कि इस आंदोलन का स्थायी प्रभाव हो, हमें उनकी पुकार सुननी चाहिए, मुद्दों को समझना चाहिए और फिर अपनी सामूहिक आवाजों के साथ जुड़ना चाहिए. उन्होंने सभी लोगों से इस आंदोलन में जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, "आवाज उठाएं, ताकि इन आवाजों को अब चुप रहने के लिए मजबूर न किया जा सके."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हिजाब के खिलाफ सड़कों पर महिलाएं

ईरान में 22 साल की महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. सिर को सही तरीके से नहीं ढंकने के आरोप में ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई. इसके बाद वहां की पुलिस पर अमिनी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा.

महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान की महिलाएं सड़कों पर आ गई हैं. सरकार, प्रशासन और रूढ़िवादी कानून के खिलाफ देशभर में व्यापक रूप से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनों में महिलाओं ने हिजाब जलाकर और अपने बाल काटकर विरोध दर्ज कराया. इन प्रदर्शनों में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT