advertisement
बॉलीवुड के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए ये साल बहुत लकी सबित हुआ है. ‘पद्मावत’, ‘पैडमैन’, ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ और ‘बागी -2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. और अब आलिया भट्ट की फिल्म राजी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
तीसरे हफ्ते में आलिया की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. तरण आदर्श के मुताबिक 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना ‘बाहुबली’, ‘टाइगर जिंदा है’, और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों के लिए शायद मामूली बात हो, क्योंकि इन फिल्मों में की लागत बहुत ज्यादा होती है, लेकिन ‘राजी’ और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्में जब बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन जुटाने में कमयाब होती हैं तो ये बड़ी बात होती है.
आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ ने रिलीज के पहले शनिवार में 50 परसेंट ग्रोथ हासिल की थी. इस फिल्म ने तीसरे दिन 32.94 करोड़ का बिजनेस किया कर बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी थी,
मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. जिसमें आलिया भट्ट आलिया सहमत का किरदार निभा रहीं हैं. ‘कॉलिंग सहमत’ रिटायर्ड नेवी ऑफिसर हरिंदर सिक्का की लिखी हुई किताब है, जिसपर फिल्म फिल्म बनाई गई है.
यह भी पढ़ें: देश के लिए पाक जाने वाली कश्मीरी जासूस की हैरान करने वाली कहानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)