advertisement
सुपरस्टार रजनीकांत की तबियत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रजनीकांत को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. अस्पताल में एडमिट होने से पहले वह चेन्नई स्थित अपने फार्महाउस में सेल्फ आइसोलेट हो गए थे. बता दें कि इसी 31 दिसंबर को रजनीकांत अपनी राजनीतिक पार्टी को लेकर ऐलान करने वाले हैं.
इससे पहले हैदराबाद में उनकी फिल्म अन्नाथे की शूटिंग चल रही थी. क्रू के चार सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग रोक दी थी.
रजनीकांत अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाने का ऐलान 31 दिसंबर को करने वाले हैं. इसके बाद जनवरी में वो अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे.तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले महीने रजनीकांत ने कहा था कि 2016 में अमेरिका में उनका गुर्दे का ट्रांसप्लांट हो चुका है और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर डॉक्टर राजनीति में उनकी एंट्री के खिलाफ हैं.
फिलहाल राज्य में पलानीसामी के नेतृत्व वाली AIADMK की सरकार है. मुख्य विपक्षी दल DMK है, जिसका नेतृत्व करुणानिधि के बेटे स्टालिन कर रहे हैं. कांग्रेस, बीजेपी यहां पर काफी छोटी पार्टियां हैं. हाल में ही अभिनेता कमल हसन ने अभी खुद की पार्टी लॉन्च की है और खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया है. DMK आने वाले चुनावों को लेकर अभियान शुरू कर चुकी है खुद स्टालिन जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार रजनीकांत 31 दिसंबर को करेंगे राजनीतिक पार्टी का ऐलान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)