तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐलान कर दिया है कि वो अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाने का ऐलान 31 दिसंबर को करने वाले हैं. इसके बाद जनवरी में वो अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे. रजनीकांत के इस ऐलान के बाद उनके राजनीति में आने को लेकर जो भी कयास लगाए जा रहे थे उन पर विराम लग गया है. रजनीकांत ने ये ऐलान रजनी मक्कल मंद्रम के वरिष्ठों से मिलने के बाद किया है.
रजनीकातं ने तमिल में अपने पार्टी बनाने के लिए ऐलान को लेकर ट्वीट भी किया उन्होंने लिखा- '31 दिसंबर को पार्टी के बारे में ऐलान किया जाएगा और जनवरी में पार्टी लॉन्च की जाएगी.'
रनजीकांत ने बुधवार को कहा था कि वो जल्द ही अपने राजनीतिक फैसले के बारे में लोगों को बताएंगे. इसके अलावा अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद 30 नवंबर को भी उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में आने के अपने फैसले के बारे में वह जल्द ही कोई ऐलान करेंगे.
रजनीकांत ने बताया था कि उन्होंने ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ (आरएमएम) के जिला सचिवों से मुलाकात कर राजनीति में आने की संभावना पर चर्चा की है.
बता दें कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले महीने रजनीकांत ने कहा था कि 2016 में अमेरिका में उनका गुर्दे का ट्रांसप्लांट हो चुका है और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर डॉक्टर राजनीति में उनकी एंट्री के खिलाफ हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)