advertisement
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. रजनी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'काला' का टीजर रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही फिल्म के टीजर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. 24 घंटे में टीजर को एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
फिल्म के टीजर को रजनीकांत के दामाद और प्रोड्यूसर धनुष ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. हिंदी के साथ ही काला के टीजर को तेलुगू अौर तमिल में भी रिलीज किया गया है. फिल्म का टीजर एक मार्च को रिलीज किया जाना था, लेकिन कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद उनके सम्मान में इसे एक दिन के बाद रिलीज किया गया.
बता दें कि जयंत सरस्वती को बुधवार सुबह कांचीपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. 82 साल के पुजारी काफी समय से बीमार चल रहे थे.
यह भी पढ़ें: जयेंद्र सरस्वती के सम्मान में 'काला' का टीजर स्थगित
'काला' में रजनीकांत एक गैंगस्टर बने हैं. उनके साथ बॉलीवुड हिरोइन हुमा कुरैशी नजर आएंगी. साथ ही समुथिरकानी और अंजलि पाटिल भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के दो पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष हैं और पा. रंजीत इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रजनीकांत की ‘काला’ 27 अप्रैल को रिलीज, पर ‘2.0’ क्यों हुई पोस्टपोन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में झुग्गी-बस्ती का माहौल दिखाया गया है. इसके लिए चेन्नई में मुंबई की धारावी झुग्गी जैसा सेट बनाया गया है, जिस पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)