ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत की ‘काला’ 27 अप्रैल को रिलीज, पर ‘2.0’ क्यों हुई पोस्टपोन

रजनीकांत के दामाद धनुष ने दी ‘काला’ की रिलीज डेट की जानकारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या सुपरस्टार रजनीकांत की दो फिल्में एक साथ रिलीज हो सकती हैं?

नहीं न अगर ऐसा हो गया तो दर्शक भी कंफ्यूज हो जाएंगे कौन सी फिल्म देखेंगे कौन सी नहीं. इसलिए रजनीकांत ने अक्षय कुमार के साथ वाली अपनी फिल्म 2.0 की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'2.0' की डेट क्यों बढ़ाई आगे?

दरअसल '2.0' के अलावा रजनीकांत की फिल्म 'काला' भी आ रही है. इसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया. थलाइवा के दामाद धनुष ने ट्विटर पर बताया कि फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज हो रही है. जबकि खबर थी कि '2.0' भी अप्रैल में रिलीज होगी. इसी के चलते अब '2.0' को आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि फिल्म 2018 में ही रिलीज होगी. डायरेक्टर शंकर इसके पोस्ट प्रोडक्शन में पूरी तरह जुटे हुए हैं.

बार-बार बदली है '2.0' की रिलीज डेट

बड़े बजट की फिल्म '2.0' की रिलीज डेट सबसे पहले 2017 की दिवाली पर बताई जा रही थी. इसके बाद इसे 26 जनवरी 2018 किया गया. इसी बीच ये अफवाह उड़ी की फिल्म की ऑडियो लीक हो गई है. इसलि अब ये फिल्म 14 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी. लेकिन अब इस डेट को भी पोस्टपोन कर दिया गया है.

'काला' में कैसा है रजनीकांत का अंदाज?

'काला' में रजनीकांत एक गैंगस्टर बने हैं. उनके साथ बॉलीवुड हीरोइन हुमा कुरैशी नजर आएंगी. साथ ही समुथिरकानी और अंजली पाटिल भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के दो पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष हैं और पा. रंजीत इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में झुग्गी बस्ती का माहौल दिखाया गया है. इसके लिए चेन्नई में मुंबई की धारावी झुग्गी जैसा सेट बनाया गया है. जिस पर करीब 5 करोड़ रुपये का खर्चा बताया गया.

यह भी पढ़ें: लीलावती से लौटकर अमिताभ ने लिखी कविता, ‘हां मैं अस्पताल जाता हूं’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×