Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ranbir-Alia की शादी आज, जुड़ेंगे बॉलीवुड के दो बड़े घराने, परिवार में कौन-कौन?

Ranbir-Alia की शादी आज, जुड़ेंगे बॉलीवुड के दो बड़े घराने, परिवार में कौन-कौन?

रणबीर और आलिया की शादी के साथ ही, बॉलीवुड के दो बड़े घराने — कपूर और भट्ट परिवार — जुड़ने जा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ranbir-Alia Wedding</p></div>
i

Ranbir-Alia Wedding

(फोटो: इंस्टाग्राम/आलिया भट्ट)

advertisement

बॉलीवुड के दो बड़े घराने आज एक होने जा रहे हैं. एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir-Alia Wedding) आज शादी के बंधन में बंधेंगे. 13 अप्रैल को आलिया और रणबीर की मेहंदी का फंक्शन रखा गया था, आज 14 अप्रैल को दोनों मुंबई के पाली हिल स्थित रणबीर के घर में सात फेरे लेंगे. इस शादी में केवल दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे.

रणबीर और आलिया की शादी के साथ ही, बॉलीवुड के दो बड़े घराने — कपूर और भट्ट परिवार — जुड़ने जा रहे हैं. देखिए दोनों के परिवार में कौन-कौन है?

रणबीर कपूर

पृथ्वीराज कपूर ने बॉलीवुड में कपूर परिवार के लिए नींव रखी थी, और रणबीर कपूर इस परिवार की चौथी जेनरेशन हैं. रणबीर, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे हैं.

फिल्म 'बॉबी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ऋषि कपूर ने दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. उनकी फेमस फिल्मों में 'कभी कभी', 'चांदनी', 'कर्ज', 'प्रेम रोग', 'दो दुनी चार', 'अग्निपथ' जैसी फिल्में शामिल हैं.

रोमांटिक रोल से फिल्मी सफर शुरू करने वाले ऋषि कपूर ने अपनी दूसरी पारी में हर तरह के रोल किए. उन्होंने 'अग्निपथ' में जहां नेगेटिव रोल प्ले किया, तो वहीं 'दो दुनी चार' में परेशान मिडिल क्लास आदमी का किरदार निभाया और 'कपूर एंज संस' में दादा बने. अपने करियर में उन्होंने फिल्मफेयर से लेकर नेशनल अवॉर्ड तक जीता.

साल 2018 में उन्हें कैंसर बीमारी का पता चला, जिसके बाद उनका न्यूयॉर्क में लंबा इलाज चला. 29 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया.

कपूर परिवार के साथ आलिया भट्ट

अपने जमाने में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रर्स में शुमार नीतू सिंह (अब नीतू कपूर) ने 'दीवार', 'अमर अकबर एंथनी', 'धर्म वीर', 'परवरिश', 'याराना' और 'दो दुनी चार' जैसी फिल्मों में काम किया. उन्हें ज्यादातर रोमांटिक रोल के लिए जाना जाता है.

नीतू सिंह और ऋषि कपूर 22 जनवरी 1980 को शादी के बंधन में बंध गए. उनके दो बच्चे हैं — रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर.

ऋषि कपूर और नीतू कपूर

रणबीर कपूर की बहन, रिद्धिमा कपूर (अब रिद्धिमा कपूर साहनी) उनसे दो साल बड़ी हैं. रिद्धिमा ज्वेलरी डिजाइनर हैं और दिल्ली में अपना बिजनेस चलती हैं. रिद्धिमा ने बिजनेसमैन भरत साहनी से साल 2006 में शादी की. दोनों की एक बेटी है, समायरा.

अपने परिवार के साथ रणबीर कपूर

बॉलीवुड की दो बड़े एक्टर्स, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर, रणबीर की कजिन लगती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आलिया भट्ट

आलिया, भट्ट परिवार की तीसरी जेनरेशन हैं. वो महेश भट्ट और सोनी राजदान की छोटी बेटी हैं.

आलिया के पिता, महेश भट्ट बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने 'आशिकी', 'सड़क', 'जख्म' और 'दिल है की मानता नहीं' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है. 'हम हैं राही प्यार के' के लिए उन्हें नेशनल फिल्म - स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड भी मिला.

महेश भट्ट की पहली पत्नी का नाम किरण भट्ट है, जिससे उनके दो बच्चे हैं — पूजा और राहुल भट्ट. पूजा भट्ट एक्टर हैं, और राहुल भट्ट जिम इंस्ट्रक्टर हैं.

महेश भट्ट ने इसके बाद एक्टर सोनी राजदान से साल 1986 में शादी की, जिससे उनकी दो बेटियां हैं — शाहीन और आलिया भट्ट.

पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के साथ आलिया

शाहीन भट्ट, पेशे से राइटर हैं और मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट हैं. डिप्रेशन से अपनी लड़ाई को उन्होंने अपनी किताब 'I've Never Been (Un)Happier' में बयां किया है.

करीब चार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे रणबीर और आलिया आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लंबी अफवाहों के बाद दोनों ने साल 2018 में एक्टर सोनम कपूर के रिसेप्शन में साथ में एंट्री लेकर अपने रिश्ते को एक तरह से कंफर्म कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2022,11:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT