Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आलिया के बाद, अब कंगना की ‘प्रवक्ता’ रंगोली के निशाने पर दीपिका

आलिया के बाद, अब कंगना की ‘प्रवक्ता’ रंगोली के निशाने पर दीपिका

रंगोली चंदेल ने कहा कि दीपिका सालों पहले अपने ब्रेकअप के बाद डिप्रेस्ड थीं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
रंगोली चंदेल ने कहा कि दीपिका सालों पहले अपने ब्रेकअप के बाद डिप्रेस्ड थीं
i
रंगोली चंदेल ने कहा कि दीपिका सालों पहले अपने ब्रेकअप के बाद डिप्रेस्ड थीं
(फोटो: इंस्टाग्राम/दीपिका पादुकोण, रंगोली चंदेल)

advertisement

कंगना रनौत और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' के टाइटल पर शुरू हुए विवाद में अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को खींच लाई हैं.

'मेंटल है क्या' टाइटल को लेकर इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी और ट्विटर यूजर्स के बाद दीपिका पादुकोण के फाउंडेशन TLLL ने आपत्ति दर्ज कराई थी. फाउंडेशन ने ट्वीट में लिखा था कि मानसिक बीमारी से लाखों लोग पीड़ित हैं, ऐसे में इसे लेकर सेंसेटिव और जिम्मेदार होने की जरुरत है.

इसपर जवाब देते हुए रंगोली चंदेल ने सीधे दीपिका पादुकोण पर निशाना साध दिया. खुद को कंगना की प्रवक्ता और मैनेजर बताने वालीं रंगोली ने लिखा कि वो ‘करणी सेना’ बनकर नतीजे पर न पहुंच जाए, उन्हें ये फिल्म जरूर पसंद आएगी.

बता दें रंगोली चंदेल ने पिछले दिनों आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान पर निशाना साधते हुए भी कई ट्वीट किए थे.

दीपिका के मामले में रंगोली यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने दीपिका की पर्सनल लाइफ को टारगेट करते हुए लिखा, 'दीपिका सालों पहले डिप्रेस्ड थीं जब उनका ब्रेक-अप हुआ था, लेकिन अब वो शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं, वहीं कंगना ‘झांसी की रानी’ के बाद गर्व से मेंटल टाइटल लेकर चल रही हैं.'

रंगोली ने लिखा, 'तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं कंगना क्वीन और मणिकर्णिका जैसी फिल्मों से भारत में फेमिनिज्म लाई हैं. वो जिम्मेदार आर्टिस्ट हैं.'

रंगोली ने लिखा कि फिल्म देखने के बाद TLLL फाउंडेशन दीपिका को हटाकर कंगना को अपना ब्रैंड एंबेसडर बना देगा. शायद रंगोली ये भूल गईं हैं कि दीपिका TLLL की ब्रैंड एंबेसडर नहीं, बल्कि फाउंडर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेंटल है क्या टाइटल पर विवाद

फिल्म के पोस्टर्स रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की गई थी. इसके बाद इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने भी इसपर आपत्ति जताते हुए सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी को लेटर लिखा है.

‘मेंटल है क्या’ फिल्म के पोस्टर में दोनों ने जीभ पर रखा है ब्लेड(फोटो: ट्विटर/बालाजी मोशन्स पिक्चर्स)

लेटर में लिखा है, 'हम फिल्म के टाइटल पर आपत्ति दर्ज कराते हैं, जो मेंटल डिस-ऑर्डर और इससे पीड़ित लोगों को गलत तरह से प्रोजेक्ट कर रहा है और उनके प्रति भेदभाव दिखा रहा है. हम मेंटल हेल्थ सर्विस यूजर्स की मॉडस्टी को और नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए टाइटल को हटाने की मांग करते हैं.'

इसपर रंगोली ने कंगना की तरफ से बयान जारी कर कहा कि सभी को इस टाइटल पर गर्व होना चाहिए और ये फिल्म इस सबजेक्ट पर एक जरूरी बहस की शुरुआत करेगी.

रंगोली ने ट्वीट में बताया कि दो साल पहले कंगना के एक्स-बॉयफ्रेंड ने उन्हें मेंटल और बाइपोलर कहकर अटैक किया था, उसी दिन कंगना ने तय किया था कि वो इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी. रंगोली ने कहा कि 'मेंटल है क्या' इस टॉपिक की पूर्वधारणा के खिलाफ लड़ाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Apr 2019,09:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT