advertisement
सोशल मीडिया के जरिए रातों रात मशहूर हुई रानू मंडल का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' रिलीज हो गया है. ये गाना बॉलीवुड एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का है. इस मौके पर रानू ने हिमेश की जमकर तारीफ की. गाने के लॉन्चिंग इवेंट में रानू ने कहा, “हिमेश जी की वजह से ही बॉलीवुड में गाने का मौका मिला. मेरे लिए वह भगवान हैं.”
वहीं रानू मंडल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "हिमेश जी ने मुझे एक परिवार के सदस्य की तरह माना और मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा मौका दिया. ये पहली बार था, जब मुझे किसी ने ट्रेनिंग दी. मैं सिंगिंग की बारीकियों को नहीं जानती थी."
कुछ ही दिन पहले रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में रानू एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए नजर आ रहीं थीं.
एक शख्स ने जैसे ही सोशल मीडिया पर उनका वीडिया शेयर किया रानू रातों रात फेमस हो गईं. वीडियो वायरल होने के बाद उनकी किस्मत चमक उठी. सबसे पहले बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का ऑफर दिया. रानू मंडल ने हिमेश की फिल्म ‘हैप्पी, हार्डी एंड हीर’ के लिए गाना गाया है.
रानू का हिमेश के साथ गाने की रिकॉर्डिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)