advertisement
Rashmika Mandanna Deepfake Case: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का पिछले साल 2023 में एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. इसे लेकर पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. अब इस मामले के मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने शनिवार, 20 जनवरी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता के बाद एक्ट्रेस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर पुलिस का आभार व्यक्त किया है.
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने डीपफेक वीडियो बनाने वाले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एक्स पर लिखा कि
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए रश्मिका के डीपफेक वीडियो के मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के निवासी 24 वर्षीय ईमानी नवीन के रूप में हुई है. उसने 2021 में चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से E&C में बीटेक किया है.
आरोपी ने 2019 में गूगल गैराज से डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेशन पूरा किया. डिजिटल मीडिया में अधिक रुचि होने की वजह से उसने यू-ट्यूब से वेब साइट डेवलपमेंट, फोटोशॉप, वीडियो एडिटिंग आदि का कोर्स भी किया.
आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से डीपफेक वीडियो बनाने, अपलोड करने और प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार था.
पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने कहा कि एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक फेमस फिल्म एक्ट्रेस का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का बहुत बड़ा फैन है और वो उनका एक फैन पेज भी चला रहा था. आरोपी ने दो अन्य सेलिब्रेटीज के भी अलग-अलग फैन पेज बनाए थे. तीनों फैन पेज को वो खुद ही चलाता था और ओरिजिनल/क्लीन वीडियो अपलोड करता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)