ADVERTISEMENTREMOVE AD

रश्मिका मंदाना डीपफेक केस: फॉलोअर्स की चाह, BTech पास, उम्र 23... गिरफ्तार आरोपी की कुंडली

Rashmika Mandanna Deepfake Case: भारत के बहुचर्चित डीपफेक वीडियो मामले को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सुलझाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) डीपफेक केस (Deepfake case) में दिल्ली पुलिस की IFSO सेल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश निवासी ईमानी नवीन (Eemani Naveen) के रूप में हुई है. 23 वर्षीय आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया, जिसे दिल्ली लाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बनाया डीपफेक वीडियो'

आरोपी ईमानी नवीन (Eemani Naveen) ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीप फेक वीडियो बनाया था.

दिल्ली पुलिस उपायुक्त कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक आरोपी ने बताया, "इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए उसने एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो 13 अक्टूबर को पोस्ट किया था. दो हफ्ते में फॉलोअर्स की संख्या 90 हजार से 1 लाख 8 हजार हो गई थी."

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने फिल्म स्टार रश्मिका मंदाना के चर्चित डीपफेक मामले को सुलझाया है.

कौन है मुख्य आरोपी ईमानी नवीन?

आरोपी ईमान अली आंध्र प्रदेश के गुंटूर का रहने वाला है. उसने 2021 में चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से E&C में बीटेक किया है.

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि बीटेक की पढ़ाई करते हुए उसने 2019 में गूगल गैराज से डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेशन पूरा किया. डिजिटल मीडिया में अधिक रुचि होने की वजह से उसने यू-ट्यूब से वेब साइट डेवलपमेंट, फोटोशॉप, वीडियो एडिटिंग आदि का कोर्स भी किया.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो मार्च 2023 में अपने गांव वापस आ गया था. इसके बाद उसने घर से ही पैसे लेकर फोटोशॉप, इंस्टाग्राम चैनल प्रमोशन, यूट्यूब वीडियो बनाने/एडिट करने और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का काम करने लगा.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का बहुत बड़ा फैन है और वो उनका एक फैन पेज भी चला रहा था. आरोपी ने दो अन्य सेलिब्रेटीज के भी अलग-अलग फैन पेज बनाए थे. तीनों फैन पेज को वो खुद ही चलाता था और ओरिजिनल/क्लीन वीडियो अपलोड करता था.

पुलिस के मुताबिक, डीपफेक वीडियो पोस्ट करने के बाद आरोपी को एहसास हुआ कि ये राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. उसने डीपफेक वीडियो के खिलाफ प्रसिद्ध फिल्मी सितारों के ट्वीट भी देखे. इसके बाद उसने डरकर इंस्टाग्राम चैनल से पोस्ट डिलीट कर दी और चैनल का नाम भी बदल दिया. आरोपी ने अपने उपकरणों से प्रासंगिक डिजिटल डेटा भी डिलीट कर दिया था.
0

ऑपरेशन और गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस डीपफेक वीडियो से जुड़े 500 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर नवीन तक पहुंची. पुलिस के मुताबिक, IFSO यूनिट ने पूरे भारत के कई सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर्स से पूछताछ की और संबंधित जानकारी जुटाई. गहन विश्लेषण और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद आखिरकार इंस्टाग्राम पर आरोपी का अकाउंट ट्रेस किया गया.

जांच के दौरान पता चला कि एक ब्रिटिश भारतीय लड़की का ओरिजिनल वीडियो 9 अक्टूबर 2023 को पोस्ट किया गया था और डीपफेक वीडियो 13 अक्टूबर 2023 को पोस्ट किया गया था.

आरोपी की पहचान के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम आंध्र प्रदेश पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन जब्त किया है.

दिल्ली पुलिस ने कहा, "यह गिरफ्तारी डीपफेक साइबर अपराध से निपटने और मशहूर हस्तियों को बदनाम करने की नापाक साजिश को नाकाम करने के चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×