कल्पना से परे है करण जौहर का Fabulous Lives of Bollywood Wives शो

पूरे शो में यही देखने मिलता है कि बॉलीवुड की वाइव्स काफी कूल और हैपनिंग हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
करण जौहर के ‘फैबुलस लाइव्स’ में कुछ भी फैबुलस नहीं है
i
करण जौहर के ‘फैबुलस लाइव्स’ में कुछ भी फैबुलस नहीं है
null

advertisement

करण जौहर बॉलीवुड की वाइव्स की लाइफस्टाइल को लेकर नेटफ्लिक्स शो लेकर आए हैं. इसमें बॉलीवुड की 4 पत्नियां संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर, चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे, समीर सोनी की वाइफ नीलम कोठारी और सोहेल खान की वाइफ सीमा खान हैं. जैसा कि शो के ट्रेलर से समझ आ जाता है कि ये करण जौहर का शो है और ये सब इसलिए लेकर आये हैं क्योंकि भारत में बॉलीवुड की दुनिया को जानने का एक अलग ही क्रेज है. ट्रेलर में करण जौहर का फ्लेवर नजर आ गया था लेकिन अब पूरा शो रिलीज हुआ है तो आइए जानते हैं शो में क्या-क्या है.

पूरे शो में यही देखने मिलता है कि बॉलीवुड की वाइव्स काफी कूल और हैपनिंग हैं. ये हिंदी नहीं बोलती हैं, भारत में रहने वाली ये वाइव्स ना हिंदी ठीक से बोलती हैं और ना ही समझती हैं लेकिन फ्रेंच में हाथ आजमाने से नहीं चूकती हैं. अगर शो की स्टोरी की बात की जाए तो हम आपको पहले ही बता दें शो में कोई स्टोरी नहीं है. ना ड्रामा है ना ही इमोशन है सिर्फ हॉलीडे प्लानिंग है. इन वाइव्स को देखकर ऐसा लगता है कि पूरा शो बस हॉलीडे में ही निकाल दिया गया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'चारों 25 साल पुरानी दोस्त हैं'

भावना, सीमा, महीप और नीलम चारों 25 साल पुरानी दोस्त हैं. वो समय-समय पर ये याद दिलाती रहती हैं वो बात और है कि जब आपस में बातें करती हैं तो ऐसा लगता है कि दिखावा कर रही हैं शो में कुछ भी रियल नहीं लगता है. ये चारों मिलकर हॉलीडे प्लान करती हैं और डोहा जाती हैं जहां पर उनका लाइफस्टाइल उनकी खूबसूरती उनके डिजाइनर कपड़े बस यही सब देखने को मिलता है.

करण जौहर का शो हो और करण खुद उसमें ना आएं ऐसा हो ही नहीं सकता तो इसी ट्रेडिशन को निभाते हुए करण शो में एंट्री लेते हैं और इन सभी वाइव्स को डिनर पर ले जाते हैं जहां वह कुछ ‘कॉफी विद करण’ के जैसा खेल खेलते हैं.

करण जौहर के हर फिल्म की तरह इसमें भी मेकअप और खूबसूरती पर ज्यादा फोकस किया गया है या यह कहें कि सिर्फ इसी पर फोकस किया गया है.

अगर शो में एंटरटेनमेंट की बात की जाए तो इन सभी वाइव्स के हसबैंड यानी समीर सोनी, चंकी पांडे और संजय कपूर ज्यादा एंटरटेनिंग लगते हैं. इनके रोल 1- 1 मिनट के हैं लेकिन उन सीन्स को देखकर लगता है कि अगर वह पूरे शो में होते तो शायद शो थोड़ा फैबुलस हो जाता.

करण जौहर की फिल्म इंडस्ट्री में कितनी दोस्ती है यह इस शो को देखकर पता लग जाएगा. इस शो में आपको करण जौहर के लगभग सभी दोस्त देखने को मिलेंगे जानवी कपूर से लेकर शाहरुख खान और गौरी खान तक सबने अपना गेस्ट अपीरियंस दिया है. औसतन बात की जाए तो इस शो में देखने जैसा कुछ नहीं है. करण जौहर अगर इन 8 एपिसोड के शो की जगह कॉफी विद करण का 1 एपिसोड बना लेते तो बेहतर होता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT