advertisement
आजकल इंदौर की गलियों में सबसे ज्यादा चर्चा सलमान खान की हो रही है. लोकल कांग्रेसी इंदौर के ओरिजनल सुपरस्टार सलमान खान को लोकसभा चुनाव में उतारने को उतावले हैं. हालांकि सलमान ने खुद या उनकी तरफ से किसी ने इस पर कुछ नहीं कहा है.
कांग्रेस के लोकल नेता अभी से उनकी उम्मीदारी के नाम पर बीजेपी को डरा रहे हैं और बदले में बीजेपी नेता भी सलमान को चेतावनी दे रहे हैं कि वो इंदौर से चुनाव लड़ने की सोचें भी नहीं.
क्विंट हिंदी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव से सलमान खान की उम्मीदवारी पर बात की तो उन्होंने कहा-
वहीं राकेश यादव दावा करते हैं कि अगर सलमान इंदौर से चुनाव लड़ेंगे तो कम से कम वो 2 लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह का प्रयोग राजीव गांधी ने इलाहाबाद में किया था और अमिताभ बच्चन ने हेमवती नंदन बहुगुणा को 1 लाख 87 हजार वोटों से हराया था.
वैसे सलमान खान की उम्मीदवारी पर जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा-
सुमित्रा महाजन लगातार 8 बार से इंदौर की सांसद हैं, ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लगता है कि सलमान खान ही ऐसे शख्स हैं, जो उनको मात दे सकते हैं. कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक मीटिंग में सलमान खान के नाम का जिक्र किया था और उन्हें मध्य प्रदेश टूरिज्म का ब्रांड एंबेसेडर बनाने की चर्चा की थी.
सलमान खान के चुनाव लड़ने की खबर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने कहा है कि सुमित्रा ताई के सामने जीतने की ताकत किसी में नहीं है, इज्जत बचाना है, तो सलमान यहां से चुनाव ना लड़ें
सलमान खान की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. वैसे भले ही आज कांग्रेस की सीट पर उनको चुनाव लड़ाने की बात हो रही है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे उस वक्त सलमान खान ने जब उनके साथ पतंग उड़ाई थी, तो चारों तरफ इसकी चर्चा हुई थी.
अब कुछ हफ्ते पहले सलमान खान की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हुई मुलाकात पर भी खूब चर्चा हुई थी. हालांकि दोनों की मीटिंग किस मुद्दे पर थी, इस बारे में पता नहीं चला. अब इंदौर से चुनाव लड़ने की खबरें चर्चा में हैं.
ये भी पढ़ें-
भारत का टीजर रिलीज, देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए सलमान खान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)