ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत का टीजर रिलीज, देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए सलमान खान 

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत का टीजर रिलीज हो गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत का टीजर रिलीज हो गया है. दर्शक लंबे वक्त से सलमान की एक झलक का इंतजार कर रहे थे. लगभग 1 मिनट 30 सेकंड के इस टीजर में सलमान अपनी दबंग आवाज में खुद का इंट्रोडक्शन दे रहे हैं. टीजर में सलमान मर्चेंट नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं. सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि जिसका नाम भारत हो उसे जाती, धर्म और सरनेम लगाने की कोई जरूरत नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को पहले ही ये खबर दी थी, कि फिल्म का टीजर किसी स्पेशल दिन रिलीज किया जाएगा. अली ने ट्वीट में लिखा- 'सलमान खान के सभी फैन्स निराश ना हो, ये हम सभी का फैसला था कि फिल्म भारत से जुड़ी किसी भी चीज को भाई के जन्मदिन पर रिलीज नहीं किया जाएगा. हम अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. नए साल में नई फिल्म की बात करेंगे, नाम भारत है.... तारीख भी स्पेशल होगी.'

'भारत' 2014 में आई कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का रीमेक बताई जा रही है. फिल्म में सलमान - कटरीना के अलावा दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

‘भारत’ में अभी किरदारों के रोल को लेकर थोड़ा सस्पेंस है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान 25 से 65 साल तक की उम्र में नजर आने वाले हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भारत' में पहले सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में दिखाई देने वाली थीं. 10 साल बाद 'गॉड तुसी ग्रेट हो' के बाद ये जोड़ी एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाली थीं. लेकिन पर्सनल कारणों की वजह से प्रियंका ने ये फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी. बाद में इस रोल के लिए कटरीना कैफ को साइन किया गया.

‘भारत’ को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान और अली की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘भारत’ छोड़ने पर सलमान खान ने प्रियंका चोपड़ा के लिए कही ये बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×